बक्सर, देशज न्यूज। दानापुर रेल मंडल के दरौली स्टेशन की गेट संख्या 88 -बी पर तैनात गेटमैन राकेश पांडेय की बुधवार की सुबह ड्यूटी के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। यह संयोग ही था, गेटमैन मौत से पहले रेलवे फाटक को बंद कर चुका था अन्यथा गेट के खुले होने पर एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। (getman dies in suspicious circumstances while on)
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से बिहिया (भोजपुर जिले ) का निवासी गेटमैन राकेश रेलवे फाटक पर अपनी ड्यूटी के लिए तैनात था, दौरौली स्टेशन ने उसे डाउन लाइन से पटना-कुर्ला ट्रेन गुजरने को लेकर सूचित किया और उसने रेलवे फाटक को बंद भी कर दिया। लेकिन, ट्रेन गुजरने के बाद भी जब काफी देर तक गेट नहींं खोला गया तो लोगोंं ने इसकी सूचना दरौली स्टेशन मास्टर को दी। (getman dies in suspicious circumstances while on)
सूचना पर पहुंंचे स्टेशन प्रबंधक ने जब केबिन का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह बंद था। दरवाजा तोड़ कर लोग अन्दर पहुंंचे लोगोंं ने गेटमैन राकेश पाण्डेय को मृत अवस्था में पाया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुची रेल पुलिस ने मृत रेल कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है। (getman dies in suspicious circumstances while on)