Bihar News | Nawada News | मालगाड़ी की चपेट में Auto के आने से भाई की शादी में आई महिला की कटकर मौत हो गई है। वहीं, कई लोग जख्मी हैं। इसमें सात की हालत नाजुक बनी हुई है।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Bihar News | Nawada News | ऑटो सवार महिला की मौत, कई जख्मी
हादसा नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के चातर हॉल्ट के समीप का है जहां मालगाड़ी की चपेट में आने से ऑटो पर सवार एक महिला की मौत हो गई। एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। इसमें सात की हालत नाजुक है।
Bihar News | Nawada News | चातर हॉल्ट के पास रविवार की सुबह बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार, हादसा नरहट थाना क्षेत्र के चातर हॉल्ट के पास रविवार की सुबह का है जहां गया से नवादा आ रही मालगाड़ी की से क्रॉसिंग के पास ऑटो से भीषण टक्कर हो गई। इस ऑटो से पूरा परिवार ककोलत जा रहा था। ऑटो में करीब पंद्रह लोग सवार थे। इसमें मरने वाले की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी ब्यूटी कुमारी के रुप में हुई है।
Bihar News | Nawada News | शादी खत्म होने के बाद आज पूरा परिवार ककोलत गए थे
जानकारी के अनुसार, ब्यूटी अपने भाई मुरारी कुमार की शादी में मायके आर्यन गांव आई थी। शादी खत्म होने के बाद आज पूरा परिवार ककोलत गए थे। ककोलत से स्नान कर सभी ऑटो से घर लौट रहे थे। इसी दौरान चातर हॉल्ट के समीप अवैध फाटक को पार करने के दौरान ऑटो मालगाड़ी की चपेट में आ गया। सभी जख्मियों को सदर अस्पताल भेजा गया है।