गोपालगंज के फलवरिया थाना क्षेत्र स्थित बथुआ बाजार में बम धमाका हुआ। हादसे में एक व्यक्ति अलीम मियां की मौत हो गई। वहीं, कई लाग जख्मी हैं।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
घटना गोपालगंज जिले के बरौली के सरफरा बाजार स्थित रंगरेज टोला की है। बम ब्लास्ट रंगरेज टोला निवासी मंजूर मियां की छत पर हुआ। धमाका इतना तेज था कि घर की छत और दीवार ढह गये। जानकारी के मुताबिक देर शाम पटाखा बनाने के दौरान एक जबरदस्त धमाका हुआ।
धमाके की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। धमाका मंजूर मियां के घर पर हुआ था। यहां पटाखा का निर्माण चल रहा था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पटाखा बनाने के दौरान ही धमाका हुआ है। इसमें एक महिला और एक बच्ची के भी घायल होने की सूचना है, जिन्हें आनन फानन में निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगो की सूचना के बाद बरौली थानाध्यक्ष चन्द्रिका राम दलबल के साथ सरफरा बाजार स्थित रंगरेज टोला पहुंचे और मौके पर पहुंच कर बम ब्लास्ट की जांच की। पुलिस ने इस मामले में चार लोगो को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।