गोपालगंज से बड़ी खबर है। यहां अपराधियों ने गुरुवार को जिले के विजयीपुर थाने के कुटिया घाट पर ज्वेलरी शॉप से 22 लाख रुपए से अधिक के जेवर लूटकर फरार हो गए।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइक से आए पांच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। लूट की यह बड़ी वारदात गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के कुटिया घाट की है। अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप से 20 लाख के गहने लूट लिए और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। पांच की संख्या में दो बाइक पर सवार होकर अपराधी आए थे और अचानक ज्वेलरी शॉप में घुसे थे।
घटना के वक्त वे दुकान में ही थे तभी हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार अपराधियों ने दुकान से एक किलो सोना, 40 किग्रा चांदी के जेवर व 15 हजार रुपए नगद लूटे हैं। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है।
ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने 22 लाख के जेवरात लूट लिए और मौके से फरार हो गये। दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बेखौफ लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
मौजूद लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाजार में हथियार लहराते हुए यूपी की तरफ भाग गए. विजयीपुर थाने के कोढ़वलिया गांव के मनु वर्मा कुटिया घाट पर एक प्राइवेट सीएसपी व मनु ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप चलाता है। वह प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी वे अपनी दुकान में बैठकर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे। इसी क्रम में अपराधियों ने वहां धावा बोलकर घटना को अंजाम दिया।