back to top
26 जुलाई, 2024
spot_img

समस्तीपुर में बैंक खुलते ही घुसे नकाबपोश 6 अपराधी, गार्ड को मारी गोली, लूट लिए लाखों

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

समस्तीपुर में लॉकडाउन के दौरान डकैतों ने बैंक में दिनदहाड़े घुसकर 7 लाख रुपए लूट लिए थे। यह घटना ताजपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ (SBI) की शाखा की थी। बैंककर्मियों के अनुसार, सुबह 11 बजे 6 नकाबपोश डकैत बैंक के अंदर घुस गए, जबकि दो डकैत बैंक के बाहर थे।

हथियारबंद डकैतों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और कैश काउंटर में रखे कैश लेकर फरार हो गए। गनीमत रही डकैतों की नजर कैश काउंटर के नीचे रखी रकम पर नहीं पड़ी। उसमें करीब 12 लाख रुपए रखे हुए थे। ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरग्राम स्थित भारतीय स्टेट बैंक की है। जहां 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर कैश काउंटर पर रखे लगभग ढाई लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है।

बताया जाता है कि छह की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने कैश काउंटर पर रखे लगभग दो लाख रुपए लूट लिए।कैश मिलान के बाद ही सही रकम की जानकारी हो सकेगी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर

बेखौफ अपराधियों ने समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान लुटेरों ने बैंक और ग्राहकों से बदमाशों ने लगभग साढ़े चार लाख रुपए लूट लिए। वहीं बैंक के गार्ड और एक ग्राहक को भी भी रिवाल्वर के बट से मारकर घायल कर दिया। रोचक तथ्य यह कि ब्रांच के बगल में ही जदयू के राज्यसभा सांसद का घर है।

बैंक अपने निर्धारित समय से खुला। सभी कर्मी भी पहुंचे थे। छठ पर्व को देखते हुए ग्राहक भी शाखा में पहुंचकर लेन-देन में जुटे थे। करीब 12.20 बजे तीन बाइक पर छह अपराधी बैंक परिसर में पहुंचे। ग्राहक बनकर अंदर प्रवेश किया। प्रवेश करते ही सभी ने अपने कमर से पिस्तौल निकाली और प्रबंधक समेत सभी कर्मी को अपने कब्जे में ले लिया।

वहां मौजूद ग्राहकों को भी पिस्तौल का भय दिखाकर चुपचाप खड़े रहने को मजबूर कर दिया। इस बीच अंदर पहुंचे होमगार्ड के जवान ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया। कैश काउंटर पर रखे करीब 2.50 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद ग्राहकों के जमा निकासी के रुपये को लूट लिया।

इस दौरान विरोध करने पर बैंक में तैनात होमगार्ड के जवान को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया। इतना ही नहीं बेखौफ अपराधियों ने बैंक के अंदर ग्राहकों से भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं लूट के घटना की खबर मिलते ही एसपी ह्रदय कांत सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गए हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 6 की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश अपराधी बैंक में दाखिल हुए और बंधक बनाकर बैंक से ढाई लाख रुपए और ग्राहक के साथ ही ₹200000 लूटपाट की कर फायरिंग कर चलते बने। इस दौरान घायल गार्ड ने बताया कि लुटेरों के आने के बाद मैनें उन्हें रूकने के लिए कहा, लेकिन तभी पीछे से किसी ने सिर पर मार दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी दल बल मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी घटना जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के घर के बगल में स्थित करपुरीग्राम शाखा में घटी है। वहीं बैंक लूट की घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं।

जरूर पढ़ें

Darbhanga-Sakari NH 27 पर बस को बचाने में पलटा 16 चक्का ट्रक! घंटों जाम

NH 27 पर पलटा 16 चक्का ट्रक! तेज रफ्तार में बस को बचाने के...

Darbhanga में बेटी से अश्लील हरकत का विरोध करना पड़ा महंगा! कपड़े फाड़े, गहना-पैसे लूटे, मां को पीटा, धमकी

दरभंगा में बेटी पर भद्दी टिप्पणी का विरोध करना पड़ा महंगा! कपड़े फाड़े, गहना...

Madhya Pradesh से आईं, जाले में दिखी महिला कार्यकर्ताओं की जनकल्याणकारी सहभागिता

जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स। जाले दक्षिणी पंचायत के हाट परिसर में शुक्रवार को "महिला...

Bagni Halt : सपना हुआ साकार! बैगनी हॉल्ट पर अब रुकेगी ट्रेन – Darbhanga के लिए ऐतिहासिक दिन

दरभंगा रेल विकास में ऐतिहासिक उपलब्धि: बैगनी हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव की मिली...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें