मई,14,2024
spot_img

Bihar News | Hawala Gang | फिर बिहार से जुड़ा हवाला कारोबार, हवाला गैंग के 3 बिहार के नागरिकों समेत पांच नेपाल से गिरफ्तार

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News | Hawala Gang | फिर बिहार से जुड़ा हवाला कारोबार का बड़ा पर्दाफाश हुआ है जहां हवाला गैंग के 3 बिहार के नागरिकों समेत पांच लोगों को नेपाल के बेरा में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वैसे, बिहार में हवाला गैंग का कारोबार कोई नया नहीं है।

Bihar News | Hawala Gang | गोपालगंज और सीवान से रहा है गैंंग का पुराना कनेक्शन

गोपालगंज और सीवान से भी कारोबारियों के कनेक्शन बेहद पुराने हैं जहां गैंंग के कई लोग पकड़ा चुके हैं। जहां, पुलिस टूर एंड ट्रेवल्स और बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में हवाला कारोबार का पर्दाफाश करते हुए लाखों के कैशल, कई दर्जन आधार कार्ड, दर्जनों एटीएम कार्ड क्रेडिट कार्ड, कई पॉश मशीन, पैसे गिनने वाली मशीन और फर्जी मुहर बरामद कर चुकी है।

Bihar News | Hawala Gang | नेटवर्क का खुलासा पुलिस के रडार पर रहा है

इतना ही नहीं, गिरफ्तार हवाला कारोबारियों की वजह से  बड़े नेटवर्क का खुलासा पुलिस के रडार पर रहा है जहां इन कारोबारियों की ओर से हवाला के जरिए राशि को टेरर फंडिंग के लिए मंगवाना आम बात रहा है। लगातार, पुलिस हर बिंदु को खंगालती रही है। ऐसे में ताजा मामला, इस बार कुछ नया है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News|Jhanjharpur Murder Case| सुखेत में पत्नी, सास, दो बच्चों की हत्या में नामजद,अज्ञात पर FIR

Bihar News | Hawala Gang | बिहार में हवाला कारोबार के गिरोह का खुलासा नेपाल के बारा जिले में हुआ

जानकारी के अनुसार, बिहार में हवाला कारोबार के गिरोह का खुलासा नेपाल के बारा जिले में हुआ जहां से तीन भारतीय नागरिकों समेत पांच कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह सभी नेपाल में रहकर हवाला कारोबार में संलिप्त थे। इसमें तीन भारतीय और दो नेपाली नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस हर एंगिल से जांच कर रही है।

Bihar News | Hawala Gang | पांच लाख नेपाली कैश भी बरामद

यह जानकारी देते हुए बारा जिला पुलिस कार्यालय में बारा जिला पुलिस अधीक्षक सुरेश काफले ने बताया कि पूरा मामला एक मार्च से जुड़ा है जहां एक भारतीय नागरिक रंजीत सर्राफ को कलैया से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से पुलिस ने पांच लाख नेपाली कैश भी बरामद किए थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| कुशेश्वरस्थान, समय 10.30, नहीं पड़े एक भी वोट...पहुंचे SDO Umesh Kumar Bharti ...फिर ये हुआ?

Bihar News | Hawala Gang | जब रंजीत सर्राफ से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने

श्री काफले ने बताया कि जब रंजीत सर्राफ से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कलैया में हुंडी यानि हवाला के कारोबारियों का एक संगठित गिरोह चल रहा है। इसके बाद उसकी निशानदेही के आधार पर कलैया आसिफ मनी चेंजर के संचालक कलामुदिन अंसारी और महागढ़ीमाई के मेराजुल अंसारी को गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का पटाक्षेप किया गया। जहां दोनों से लंबी पूछताछ के बाद दोनों ने भारत के दो लोगों जो बिहार के रहने वाले थे के बारे में बताया। इसके आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी पाई।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News: Kamtaul News : बरात में कमतौल गए Singhwara के युवक श्रवण की हत्या में चार पर FIR, Murder Mystery सुलझेगी, तेज हथियार से पेट फाड़ा, दोनों पैर तोड़े

Bihar News | Hawala Gang | पुलिस हर एंगिल से पड़ताल में जुटी

हवाला पैसा लेकर आने मोतिहारी के कृष्णलाल प्रसाद यादव ओर रविशंकर सिंह को कैश के साथ गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि इन लोगों की ओर से बिना इजाजत के संचालित मनी एक्सचेंज काउंटर के माध्यम से हुंडी यानि हवाला का काम किया जाता था। इस गिरोह के दौरान मासिक तीन से चार करोड़ रूपये का टर्नओवर हुंडी के माध्यम से किया जाता है। पुलिस हर एंगिल से पड़ताल में जुटी है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें