Muzaffarpur News| Gaighat News| गायघाट के रहने वाले हैं। और, आपको शराब पीने का शौक है। आप शराब की तलाश में रहते हैं। तो हो जाइए सावधान… Mobile से हो जाइए अभी से दूर…यकींन मानिए,आप सीधा गायघाट पुलिस के रडार पर हैं।
Bihar Weather News| शराब के शौकीनों पर गायघाट पुलिस आफत लेकर आई है
शराब के शौकीनों पर गायघाट पुलिस आफत लेकर आई है जहां, लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय पुलिस ने आप जैसों को दबोचने के लिए एक नया रास्ता अख्तियार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर…देशज टाइम्स पढ़िए जाग जाइए…
Bihar Weather News| पुलिस अब मोबाइल लोकेशन से शराब तस्करों की तलाश कर रही है
जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट पर है। शराबबंदी के कारण शराब की तस्करी राज्य में तेजी से बढ़ी है। ऐसे में पुलिस यह नहीं चाहती कि शराब तस्कर लोकसभा चुनाव को किसी भी तरह से प्रभावित करें। इसके लिए पुलिस अब मोबाइल लोकेशन से शराब तस्करों की तलाश कर रही है। इसमें राज्य के बाहर के भी शराब तस्कर शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
Bihar Weather News| गायघाट थानेदार पुरषोत्तम यादव पूरी तरह हैं एक्टिव
वैसे तो बिहार में शराबबंदी है लेकिन गायघाट में शराब का अवैध कारोबार लगातार जारी है। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले गायघाट थानेदार पुरषोत्तम यादव के नेतृत्व में पुलिस एक्शन में है और गायघाट के ग्रामीण इलाकों में लगातार छापेमारी जारी है। शराब के कारोबार पर नकेल के लिए थाना क्षेत्र में रोज छापेमारी हो रही है।
Bihar Weather News| शाम को दरवाजा खटखटाना पड़ेगा भारी
वहीं प्रखंड के कई गांवों में शराब के शौकीन लोगों पर आफत आ गयी है। पीने वाले शाम के समय सभी धंधेबाजों के यहां दरवाजा खटखटाकर लौट आते है। वहीं धंधेबाजों के करीबियों को तो आसानी से शराब मिल जाती है। थानेदार पुरषोत्तम यादव ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी टीम एक्शन लेगी।