back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Bihar News| Begusarai News| BJP नेता के बेटे का खौफनाक मर्डर..| पहले अगवा किया, हाथ-पैर बांधा, जमकर पीटा, तेजाब पिलाई…फिर तेजाब से नहलाकर जला दिया

खौफनाक मर्डर। बीजेपी के सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य सह सेवानिवृत्ति सैनिक कौशल कुमार के बेटे अंगद कुमार की मौत की गुत्थी में कईं पेंच हैं। पहले अगवा किया। हाथ-पैर बांधे। उसके चेहरे को तेजाब से जलाया। जब इतने से भी मन नहीं भरा, तो अपराधियों ने अंगद को तेजाब पिला दी। जैसी लाश गंगा किनारे मिली है, डरावनी है।

spot_img
Advertisement
Advertisement

Bihar News| Begusarai News| BJP नेता के बेटे का खौफनाक मर्डर..| पहले अगवा किया, हाथ-पैर बांधा, जमकर पीटा, तेजाब पिलाई…फिर तेजाब से नहलाकर जला दिया जहां बड़ी खबर बेगूसराय से है। यहां लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया निवासी बीजेपी सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य सह पूर्व सैनिक कौशल कुमार के 21 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी है। हत्या के बाद शव को तेजाब से जला दिया है। इसके बाद लाश को गंगा नदी किनारे फेंक दिया। अंगद की तेजाब से जलाने से पहले तेजाब पिलाई भी गई थी। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा है।

RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

Bihar News| Begusarai News| पहले अंगद के हाथ-पैर बांधे, फिर बेरहमी से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी

पुलिस के अनुसार अपराधियों ने पहले अंगद के हाथ-पैर बांधे, फिर बेरहमी से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी। शव की पहचान न हो सके उसके लिए शव को तेजाब से जला दिया गया। इतना ही नहीं उसे तेजाब भी पिलाया गया है। मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों खुलासा हो पाएगा।

Bihar News| Begusarai News|तेजाब से मार डाला, कोहराम

पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। सदर अस्पताल मे शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जहां,अंगद की तेजाब से जलाकर हत्या की बात सामने आई है। अंगद बीते 24 अप्रैल से लापता था। अंगद का शव मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकोर गंगा घाट से बरामद किया गया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Bihar News| Begusarai News| अपराधियों ने पहले अंगद का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर उसके शव को गंगा में फेंक दिया

तेजाब से जलाए गए शव की पहचान अंगूठी और चकती से परिजनों ने की है। आशंका है कि बदमाशों ने हाथ पैर-बांध कर पहले पिटाई की। इसके बाद तेजाब से जलाकर उसकी हत्या की गई है। स्वजनों ने तेजाब पिलाए जाने की भी बात भी कही है। आज सुबह अंगद का शव चकोर घाट से बरामद होने के बाद परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है। परिजनों का सीधा आरोप है कि अपराधियों ने पहले अंगद का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर उसके शव को गंगा में फेंक दिया। इस मामले को लेकर एक तरफ जहां परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ न्याय की गुहार लगाई है।

Bihar News| Begusarai News| एसपी मनीष ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है

एसपी मनीष ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। कारणों की पड़ताल के लिए सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है। मोबाइल डिटेल की जांच पड़ताल करते हुए तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

Bihar News| Begusarai News| अंगद आइआइटी की तैयारी करते थे

जानकारी के अनुसार शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया के मूल निवासी कौशल कुमार पूर्व सैनिक हैं और अवकाश के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी ऐघु भारद्वाज नगर में मकान बना कर रहने के साथ ही मुफस्सिल थाना के डायल 112 के चालक हैं। स्वजनों ने बताया कि 24 अप्रैल की दोपहर जीडी कालेज के पास स्थित एक कोचिंग संचालक ने अंगद को फोन कर बुलाया था। इसके बाद देर तक नहीं लौटने पर स्वजनों ने खोजबीन शुरू की। निराश होने पर मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी का सनहा अंकित कराई। इनके दो बेटे में एक बेटे ने एक साल पहले यानी की 2023 में खुदकुशी कर ली। वहीं, दूसरे बेटे की मौत के बाद पिता समेत स्वजनों में कोहराम मचा है। अंगद आइआइटी की तैयारी करते थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के खतरनाक मोड़ Benipur-Biraul Main Road पर फिर छाया मातम, Pickup-Bike की टक्कर, युवक की मौत, दूसरा नाजुक

Darbhanga के खतरनाक मोड़ Benipur-Biraul Main Road पर मंगलवार को फिर अमंगल हो गया।...

Darbhanga में हादसे वाली तस्करी?…खून से लथपथ बुजुर्ग, उधर शराब, ‘हड़बड़ी में गुड़गोबर’

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बहेड़ा-बहेड़ी...

Darbhanga के सभी SDPO और SHO, 10 मई तक कर लें यह कार्य, विलंब न हो, आपकी जिम्मेदारी!

Darbhanga | आगामी 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में...

Darbhanga में बहेड़ी के 3 आरोपी…मेले के दौरान #…/एक फरार

प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा जिले के एससी-एसटी थाना क्षेत्र में एक अहम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें