back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Lok Sabha Election 2024 | कैसे होगा बिहार में, Chief Election Commissioner राजीव कुमार की दो टूक,बूथों पर CRPF, राजनीतिक दलों को 14 गाड़ियां, फेक न्यूज पर एक्शन, ईवीएम पर सवाल उठाना गलत, चुनाव में होगी कई व्यवस्थाएं

spot_img
Advertisement
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 कैसे होगा बिहार में, Chief Election Commissioner राजीव कुमार की दो टूक,बूथों पर CRPF, राजनीतिक दलों को 14 गाड़ियां, फेक न्यूज पर एक्शन, ईवीएम पर सवाल उठाना गलत, चुनाव में होगी कई व्यवस्थाएं।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

Lok Sabha Election 2024 | इलेक्शन कमीशन की तैयारी तेज

Lok Sabha Election 2024 को लेकर इलेक्शन कमीशन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके तहत, बूथों पर सीआरपीएफ की तैनाती, राजनीतिक दलों को 14 गाड़ियां, फेक न्यूज पर एक्शन, तीन बार अखबारों में विज्ञापन यही है…लोकसभा चुनाव की तैयारी।

Lok Sabha Election 2024 | राजीव कुमार ने कहा

इस संबंध में पटना में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह बिना डरे वोट करने जाएं। हमने विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों के साथ बैठक कर चुनाव पर चर्चा की है।

Lok Sabha Election 2024 | आश्वस्त होने के लिए कहा

सीईसी ने बताया कि पॉलिटिकल पार्टियों ने उनसे मतदाता सूची में किए जाने वाले विलोपन, नए जोड़े गए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र जारी करने, सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की उचित तैनाती और प्रतिरूपण के बारे में आश्वस्त होने के लिए कहा है।

Lok Sabha Election 2024 | फर्जी खबरों के खिलाफ भी

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी जिला अभी से हिस्ट्रीशीटर और नॉन वेलेवल वारंट वालों पर कार्रवाई करेंगे। फर्जी खबरों के खिलाफ भी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर रियूमर्स फैलाने वालों पर नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर जिला के अधिकारियों के खिलाफ भी  कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल पार्टी की तरफ से भी कई राय हमें मिले हैं। कुछ दलों ने मतदान के समय को बढ़ाने की मांग की है।

Lok Sabha Election 2024 | पैसे का खेल नहीं हो

पैसे का कोई खेल नहीं हो इसको लेकर चुनाव आयोग अलर्ट है। जिस कैंडिडेट का क्रिमिनल बैकग्राउंड है उसे तीन बार अखबार में विज्ञापन देना होगा। मनी पावर को कैसे रोकेंगे इसको लेकर तैयारी है, जितने भी अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं हैं वहां चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे। फेक करेंसी, लोगों की आवाजाही या आर्म्स उसको लेकर अलर्ट रहेंगे। एसएसबी, स्टेट पुलिस, रेवेन्यू, कस्टम, एयरपोर्ट अथॉरिटी, रेलवे,  बैंकिंग सबसे बात हुई है। मनी पावर को रोकने के लिए हर जगह बड़ी टीम काम करेगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather Today : Patna समेत 20 जिलों में Alert, तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी, जानिए पूरा Update

Lok Sabha Election 2024 | चंडीगढ़ की घटना भी देखिए

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इलेक्शन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और डिस्क्लोज तैयार की गई है। साथ ही उन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चंडीगढ़ की घटना भी देखिए, गड़बड़ी हुई है, ईवीएम में ऐसा नही होता। बिहार में 7.64 करोड़ मतदाता हैं। सौ वर्ष से अधिक के वोटर 21 हजार से अधिक हैं। बिहार में ऐसे भी आवेदन आए हैं जिनकी संख्या 74 हजार है और 18 साल के नहीं हुए हैं। ऐसे वोटर्स अप्रैल में 18 साल के हो जाएंगे तो ये भी मतदान कर सकेंगे।

Lok Sabha Election 2024 | दियारा इलाके में भी

जेंडर रेशियो अब 909 पहुंच गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा की कुल 243 ऐसे बूथ होंगे जहां सिर्फ महिलाएं ही पोलिंग स्टेशन संभालेंगी। 77,397 मतदान केंद्र हैं। कुल 40 हजार बूथ पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी। दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए घर से वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। दियारा इलाके में भी नाव से पोलिंग कर्मी जायेंगे ताकि वोटर छूटे नहीं। उन्होंने कहा कि पैसे का कोई खेल नहीं हो इसको लेकर चुनाव आयोग अलर्ट है। वोटर्स के लिए भी हेल्पलाइन पोर्टल की सुविधा दी जाएगी। वोटर्स की ओर से शिकायत मिलते ही बूथों पर मजिस्ट्रेट पहुंचेंगे। पॉलिटिकल पार्टी ने कहा था कि बराबर की सुविधा मिले, इसको लेकर सुविधा पोर्टल की व्यवस्था रहेगी। मनी पावर को कैसे रोकेंगे इसको लेकर तैयारी है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार! ₹80 करोड़ के बजट, ₹15 लाख के टेंडर, हर वार्ड में नल-RO, फॉगिंग मशीन और डिजिटल नगर...

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार आज दिखी!...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi पहुंचे Kamtaul Zone Police Inspector Office, तो क्या कहा?

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बुधवार को...

Darbhanga में Madhubani के युवक की हत्या में…’प्रेम संबंध’ 7 में एक सहेली भी

, सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज केवटी/दरभंगा, देशज टाइम्स। केवटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें