back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

हम सुप्रीमो मांझी ने फोड़ा बड़ा बम, कहा, नीतीश फिर आ रहे NDA में

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

इधर, मधुबनी के झंझारपुर में अमित शाह नीतीश पर जमकर बरस रहे थे। वहीं, उनके हालिया गठबंधन में शामिल हम के सुप्रीमो मांझी नीतीश को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिससे राजनीतिक गलियारों में एकबारगी भूचाल आ गया है। मांझी ने बड़ा दावा करते कहा है कि नीतीश कुमार जल्द ही फिर से एनडीए के साथ आएंगे।

वैसे, यह बयान बार बार वह दे रहे कि खासकर जब से महागठबंधन से अलग हुए हैं उसके  बाद पूर्व सीएम और हम के संरक्षक जीतन राम मांझी का लगातार यह दावा सामने आ रहा  है कि नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए में जाएंगे। और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे।

मांझी के इस दावे के बाद एक बार फिर कयासों का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि, बीजेपी के एक दो और नेता भी मांझी के बयान का समर्थन करते मिले हैं, कहा है कि सियासत में कुछ भी लंबे समय तक स्थाई नहीं होता है।

हालांकि यह भी कहा है कि फिलहाल नीतीश के लिए एनडीए के सभी दरबाजे बंद हो चुके हैं, लेकिन आगे भविष्य में क्या होगा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं, झंझारपुर में भी अमित शाह नीतीश से ज्यादा लालू पर ही बरसे। यह जी-20 का भी असर हो सकता है।

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बड़ा दावा किया है। मांझी ने दावा किया है कि नीतीश महागठबंधन के तो नेता बने हुए हैं, लेकिन वे काम एनडीए के लिए कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने यह संकेत देना शुरू कर दिया है वे एनडीए के साथ जाएंगे।

मांझी ने कहा कि नीतीश ने मुझ पर आरोप लगाया था कि महागठबंधन में रहते हुए एनडीए के लिए काम करते हैं, लेकिन अब नीतीश खुद वही काम करते दिख रहे हैं। नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  मुफ्त ज़मीन और दोगुना पैकेज! Bihar में लगाइए उद्योग – पाओ डबल लाभ@दोगुना सब्सिडी और जीएसटी –CM Nitish का नया निवेशकों के लिए औद्योगिक पैकेज- खुला खजाना – मिलेगा विशेष पैकेज

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन और ‘इंडिया’ गठबंधन में रहते हुए एनडीए के लिए काम करने के संकेत मिल रहे हैं। मांझी ने कहा कि विपक्ष को यह समझना चाहिए कि नीतीश क्या कर रहे हैं। नीतीश रात्रिभोज में शामिल हुए और उसके बाद उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात हुई।

फिर बिहार के लिए केंद्र सरकार ने फंड जारी किया। नीतीश और पीएम मोदी की मुलाकात हुई। यह सब कवायद इसके संकेत हैं कि नीतीश कुमार महागठबंधन में रहते हुए NDA के लिए काम करते हैं। नीतीश कुमार के एनडीए में फिर से शामिल होने पर मांझी उनका स्वागत करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि अविश्वसनीय व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  Samastipur के दो मासूम भाई-बहनों की Patna में संदिग्ध मौत, कार से मिली लाशें, टीचर पर शक, मां बोली-डबल मर्डर

इधर,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इंडिया गठबंधन में अपने आप को सही स्थान न मिलने को लेकर नाराज दिखाई दे रहे हैं इसी बीच मांझी ने कहा है कि वे जल्द ही फिर से एनडीए के साथ जाएंगे। जी-20 के आयोजन के दौरान नीतीश कुमार के रात्रिभोज में शामिल होने के सवाल पर मांझी ने यह दावा किया।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से देखिये तो नीतीश कुमार ने कई ऐसे संकेत दिए हैं जो दिखाता है कि वे एनडीए के लिए काम कर रहे हैं। मांझी ने कहा कि नीतीश ने मुझ पर आरोप लगाया था कि महागठबंधन में रहते हुए हम एनडीए के लिए काम करते हैं। लेकिन अब नीतीश खुद ही वही काम करते दिख रहे हैं।

नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं और ऐसे में उनके महागठबंधन और इंडिया में रहते हुए एनडीए के लिए काम करने के संकेत मिल रहे हैं। विपक्ष को यह समझना चाहिए कि नीतीश क्या कर रहे हैं। नीतीश रात्रिभोज में शामिल हुए और उसके बाद उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात हुई।

यह भी पढ़ें:  मुफ्त ज़मीन और दोगुना पैकेज! Bihar में लगाइए उद्योग – पाओ डबल लाभ@दोगुना सब्सिडी और जीएसटी –CM Nitish का नया निवेशकों के लिए औद्योगिक पैकेज- खुला खजाना – मिलेगा विशेष पैकेज

फिर बिहार के लिए केंद्र सरकार ने फंड जारी किया। नीतीश और पीएम मोदी की मुलाकात हुई। यह सब कवायद इसके संकेत हैं कि नीतीश कुमार महागठबंधन में रहते हुए एनडीए के लिए काम करते हैं। नीतीश के एनडीए में फिर से शामिल होने पर उनका स्वागत करने की बात भी मांझी ने की। उन्होंने कहा कि अगर हमारे नेता यह चाहेंगे कि नीतीश एनडीए का हिस्सा बने तो हम स्वागत करेंगे।

इससे पहले भी, जीतन राम मांझी के यह कहने पर कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सरकार बनाएंगे, इस पर बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा था कि जीतन राम मांझी नीतीश के करीब रहे हैं, अगर वे कह रहे हैं तो ठीक ही कह रहे होंगे लेकिन फिलहाल एनडीए के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए बंद हो चुके हैं। नवल किशोर यादव ने कहा राजनीति में कोई बात लंबे समय तक स्थाई नहीं होती है, आगे भविष्य में क्या होगा अभी कहा नहीं जा सकता हैं।

जरूर पढ़ें

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...

Darbhanga में किशोर का अपहरण! कार से उठाया,मांगी 30 लाख फिरौती… मोबाइल ऑन-ऑफ, मगर ये सोनकी पुलिस है…

दरभंगा में 30 लाख के लिए 16 वर्षीय किशोर का अपहरण! पुलिस ने सकुशल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें