back to top
14 मार्च, 2024
spot_img

अगर आपके बच्चे का भी सरकारी स्कूलों में नाम कटा तो घबराने की जरूरत नहीं, होगा फिर से एडमिशन

spot_img
spot_img
spot_img

केके पाठक के फरमान के बाद अगर आपके बच्चे का भी सरकारी स्कूलों में नाम कट गया है। तो घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपके बच्चे का नामांकन रद हो गया तो फिर से वह बहाल हो जाएगा। फिर से उसका नामांकन हो जाएगा।

बस आपको एक छोटा सा काम करना होगा। जो शिक्षा विभाग का फरमान है उसके मुताबिक नाम कटे हुए बच्चों का शपथ पत्र पर दोबारा जमा करना होगा। अगर आप ऐसा कर देते हैं तो तत्काल फिर से आपके बच्चे का नाम उसी स्कूल में दर्ज हो जाएगा उसका एडमिशन हो जाएगा। पढ़िए पूरी खबर

शिक्षा विभाग के अनुसार, 24 अक्टूबर तक निरीक्षण के दौरान पूरे राज्य से कक्षा एक से 12वीं तक के कुल 21 लाख 90 हजार 20 विद्यार्थियों के नामांकन रद कर दिए गए हैं। इनमें कक्षा नौवीं से 12वीं तक के दो लाख 66 हजार 564 विद्यार्थी शामिल हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इन विद्यार्थियों के आगामी मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी है।

ऐसे में, जिन विद्यार्थियों का नामांकन उपस्थिति कम होने के कारण रद किया गया है। उन्हें दोबारा नाम दर्ज कराने का अवसर देने की व्यवस्था है। विभाग के अनुसार, यदि किसी बच्चे का नामांकन कम उपस्थिति के कारण रद कर दिया गया है तो अभिभावक नियमित स्कूल आने का शपथ पत्र जमा कराकर बच्चे का दोबारा नामांकन सुनिश्चित करा सकते हैं, लेकिन बच्चे के नियमित स्कूल नहीं आने की स्थिति में दोबारा नामांकन रद हो सकता है।

जानकारी के अनुसार,सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यिक स्कूलों से विद्यार्थियों के नामांकन रद होने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके तहत गत सप्ताह ही तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों के नाम स्कूलों से कटे हैं।

वहीं, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के बाद स्कूलों का निरीक्षण लगातार जारी है। इस क्रम में स्कूल से लगातार 15 दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले कक्षा एक से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के नाम भी काटे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  बड़ी खबर, Bihar में Traffic नियम तोड़ा तो License होगा Suspended! जानें Latest Updates
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें