केके पाठक के फरमान के बाद अगर आपके बच्चे का भी सरकारी स्कूलों में नाम कट गया है। तो घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपके बच्चे का नामांकन रद हो गया तो फिर से वह बहाल हो जाएगा। फिर से उसका नामांकन हो जाएगा।
बस आपको एक छोटा सा काम करना होगा। जो शिक्षा विभाग का फरमान है उसके मुताबिक नाम कटे हुए बच्चों का शपथ पत्र पर दोबारा जमा करना होगा। अगर आप ऐसा कर देते हैं तो तत्काल फिर से आपके बच्चे का नाम उसी स्कूल में दर्ज हो जाएगा उसका एडमिशन हो जाएगा। पढ़िए पूरी खबर
शिक्षा विभाग के अनुसार, 24 अक्टूबर तक निरीक्षण के दौरान पूरे राज्य से कक्षा एक से 12वीं तक के कुल 21 लाख 90 हजार 20 विद्यार्थियों के नामांकन रद कर दिए गए हैं। इनमें कक्षा नौवीं से 12वीं तक के दो लाख 66 हजार 564 विद्यार्थी शामिल हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इन विद्यार्थियों के आगामी मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी है।
ऐसे में, जिन विद्यार्थियों का नामांकन उपस्थिति कम होने के कारण रद किया गया है। उन्हें दोबारा नाम दर्ज कराने का अवसर देने की व्यवस्था है। विभाग के अनुसार, यदि किसी बच्चे का नामांकन कम उपस्थिति के कारण रद कर दिया गया है तो अभिभावक नियमित स्कूल आने का शपथ पत्र जमा कराकर बच्चे का दोबारा नामांकन सुनिश्चित करा सकते हैं, लेकिन बच्चे के नियमित स्कूल नहीं आने की स्थिति में दोबारा नामांकन रद हो सकता है।
जानकारी के अनुसार,सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यिक स्कूलों से विद्यार्थियों के नामांकन रद होने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके तहत गत सप्ताह ही तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों के नाम स्कूलों से कटे हैं।
वहीं, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के बाद स्कूलों का निरीक्षण लगातार जारी है। इस क्रम में स्कूल से लगातार 15 दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले कक्षा एक से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के नाम भी काटे जा रहे हैं।