back to top
4 सितम्बर, 2024
spot_img

kk pathak का Muzaffurpur में Impact: ड्यूटी से गायब रहने वाले 58 शिक्षकों का वेतन रुका

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर। बड़ी खबर है जहां स्कूलों से गायब 58 शिक्षकों के वेतन बंद कर दिए गए हैं। बिना सूचना अनुपस्थित रहने के कारण डीईओ ने 58 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। ये सभी निरीक्षण के दौरान गायब मिले थे। नो वर्क, नो पे के (Impact of KK Pathak in Muzaffurpur, salary of 58 teachers stopped) तहत शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है।

जानकारी के अनुसार,बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश का शिक्षा अधिकारी कड़ाई से पालन कर रहे हैं। और लापरवाह शिक्षकों पर एक्शन जारी है। मुजफ्फरपुर जिले के 15 प्रखंडों के 58 शिक्षकों के वेतन बंद कर दिये गये हैं।

बिना सूचना अनुपस्थित रहने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की है। मंगलवार को डीईओ ने इस संबंध में संबंधित शिक्षकों, डीडीओ और हेडमास्टर को निर्देश जारी किया है। विभाग के आदेश के आलोक में स्कूलों में निरीक्षण के दौरान ये शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur के गायघाट से Darbhanga आ रहीं थी RAF गाड़ियां, NDA समर्थकों और RAF जवानों में भिड़ंत, –RAF जवानों-कार्यकर्ताओं की तू-तू मैं-मैं, NH-27 हाईवे ठप-दिखीं गर्मी और गाड़ियों की कतारें!

6 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच 58 शिक्षक बिना सूचना के स्कूल में अनुपस्थित मिले। इनमें कई शिक्षक ऐसे हैं जो लगातार 15 से 22 दिनों तक स्कूल से बिना सूचना के अनुपस्थित मिले हैं। डीईओ ने इन सभी शिक्षकों-शिक्षिकाओं को तीन दिनों के शो कॉज देने को कहा है। पढ़िए पूरी खबर

इनलोगों पर ‘नो वर्क-नो पे’ के नियम के अनुरूप एक्शन लिया गया है। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश का शिक्षा अधिकारी कड़ाई से पालन कर रहे हैं। ऐसे में लापरवाह शिक्षकों पर एक्शन जारी है। इसी के तहत मुजफ्फरपुर जिले के 15 प्रखंडों के 58 शिक्षकों के वेतन बंद कर दिये गये हैं।

इनलोगों पर बिना सूचना अनुपस्थित रहने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की है। मंगलवार को डीईओ ने इस संबंध में संबंधित शिक्षकों, डीडीओ और हेडमास्टर को निर्देश जारी किया है। वहीं, शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक में स्कूलों में निरीक्षण के दौरान ये शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे। 6 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच 58 शिक्षक बिना सूचना के स्कूल में अनुपस्थित मिले।

यह भी पढ़ें:  Bihar Election का कांव-कांव | तिरहुत में Bihari First का 'तेजपत्ता' ! कांटी और गायघाट – क्या इस बार होगा बड़ा उलटफेर?

इनमें कई शिक्षक ऐसे हैं जो लगातार 15 से 22 दिनों तक स्कूल से बिना सूचना के अनुपस्थित मिले हैं। डीईओ ने इन सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं को तीन दिनों के भीतर साक्ष्य आधारित स्पष्ट कारण कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि, सबसे अधिक शिक्षक मोतीपुर और मीनापुर में गायब मिले हैं। मोतीपुर में 15 शिक्षक बिना सूचना के स्कूल से गायब मिले हैं।

इनमें कई शिक्षक ऐसे हैं जो 9 अक्टूबर से 3 नवंबर तक लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए हैं। उनमें से मीनापुर में 10 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले हैं। यहां भी कई शिक्षक ऐसे हैं जो 9 अक्टूबर से 3 नवंबर तक स्कूल से बिना सूचना के अनुपस्थित मिले हैं।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur के गायघाट से Darbhanga आ रहीं थी RAF गाड़ियां, NDA समर्थकों और RAF जवानों में भिड़ंत, –RAF जवानों-कार्यकर्ताओं की तू-तू मैं-मैं, NH-27 हाईवे ठप-दिखीं गर्मी और गाड़ियों की कतारें!

बंदरा में एक शिक्षक, साहेबगंज में चार शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। कटरा में चार शिक्षक, पारु में दो शिक्षक, मुरौल में पांच शिक्षक, सकरा में दो शिक्षक, सरैया में दो शिक्षक मुशहरी में दो शिक्षक, बोचहां में एक शिक्षक, मड़वन में एक शिक्षक, कुढ़नी में पांच शिक्षक, कांटी में तीन शिक्षक, औराई में एक शिक्षक समेत अन्य प्रखंडों में भी अलग-अलग संख्या में शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए हैं।

उधर, डीईओ ने कहा है कि अगर समय पर इनका स्पष्टीकरण नहीं मिलता है तो विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए संबंधित शिक्षक और शिक्षिका जवाबदेह होंगे। निरीक्षण तिथि का वेतन नो वर्क नो पे के आलोक में इन्हें नहीं मिलेगा। इनमें कई शिक्षक ऐसे हैं जो लगातार 15 से 22 दिनों तक स्कूल से बिना सूचना के अनुपस्थित मिले हैं।

जरूर पढ़ें

-पति दिव्यांग, रिश्तेदार नहीं…हो सकती थी ‘अनहोनी’…मैं रिश्तेदार बनूंगी…और घर आई ‘लक्ष्मी’ पढ़िए DARBHANGA में करुणा की जमीनीं कहानी

दरभंगा में मानवता की मिसाल: दरभंगा में करुणा की कहानी: पुलिस और समाजसेवी ने...

केवटी में बिहार बंद: एनएच-527B-एसएच-75 मार्ग चार घंटे ठप, वाहनों की कतार

केवटी (दरभंगा)। प्रधानमंत्री की माता को लेकर अपशब्द कहे जाने के विरोध में गुरुवार...

बिहार बंद का दिखा कमतौल SH-75 पर असर, थाना के समीप सड़क जाम, यातायात ठप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने...

घनश्यामपुर में NDA का बिहार बंद सफल, सड़कें रहीं वीरान

घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। एनडीए (NDA) द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का घनश्यामपुर में व्यापक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें