भागलपुर | भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बालू घाट चौक के पास आपसी विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक का नाम सोनू है, जो बालू घाट रोड के वार्ड नंबर 4 के निवासी दिनेश यादव का पुत्र है।
घटना का विवरण –
मंगलवार सुबह सोनू अपने घर से किसी घरेलू काम के लिए सुल्तानगंज बाजार की ओर जा रहा था, तभी घात लगाए अपराधी ने सोनू के सर में गोली मार दी। इस हमले से सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सुल्तानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सोनू को सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल ले गई, लेकिन चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रेम प्रसंग?
इस घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सुल्तानगंज थाना की पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।