बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की चार सदस्यीय टीम गुरुवार शाम को पटना पहुंची। लोकसभा चुनाव में कुछ महीने का ही समय है। ऐसे में राजनीतिक दलों के साथ भारतीय निर्वाचन आयोग की तैयारी भी तेज है।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की चार सदस्यीय टीम पटना पहुंचकर काम को तेजी से निबटाने की कवायद में जुट गई है। कारण,लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में कराए जा रहे मतदाता सूची का 27 अक्टूबर से ही पुनरीक्षण कार्य शुरू होगा। बैठक में वोटर लिस्ट रिवीजन की समीक्षा की जाएगी।
टीम में सचिव सुजित कुमार मिश्रा, अवर सचिव नरेश कुमार अनुभाग और देवेश कुमार शामिल हैं. इसके अलावा निर्वाचन आयोग की टीम में सीनियर डीईसी शामिल हैं.सचिव सुजीत कुमार, अपर सचिव नरेश कुमार, अनुभाग कुमार और देवेश कुमार समेत अधिकारी शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक लेंगे। वहीं, पटना, नालंदा, रोहतास, बक्सर, कामौर,
गया, औरंगाबाद, नवादा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सारण, सीवान और गोपालगंज समेत 23 जिलों की तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। समीक्षा बैठक में मतदाता सूची, मतदाता पहचानपत्र और लोकसभा चुनाव से संबंधित अन्य पहलुओं का विश्लेषण हो रहा है।
इस दौरान मतदाता सूची, मतदाता पहचानपत्र और लोकसभा चुनाव से संबंधित अन्य पहलुओं का विश्लेषण होगा. 23 जिलों के जिलाधिकारियों को लोकसभा चुनाव की तैयारी के बारे में पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन सौंपने का निर्देश देंगे।
चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के पहले युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, महिला-पुरुष मतदाताओं की संख्या के अंतर को कम करने एवं मतदाता सूची से मृत निर्वाचकों के नाम हटाने के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है।बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। ऐसे में सभी सीटों पर बेहतर चुनावी तैयारी हो इसे लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इसके पहले भी टीम बिहार का दौरा कर चुकी है। पहले चरण के दौरे में टीम तीन दिन तक यहां रुकी थी। निर्वाचन आयोग की टीम राज्य निर्वाचन विभाग के साथ समीक्षा बैठक की थी। बता दें कि 16 अक्टूबर को भागलपुर, मुंगेर, कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के अधिकारी के साथ बैठक हुई थी। इसमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, जमुई, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार,अररिया और किशनगंज डीएम थे. यह बैठक भागलपुर में हुई थी।