Bihar Weather News | 20 मई से Darbhanga, Madhubani, Samastipur में छतरी निकालकर रखिएगा। बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम सुहाना होने वाला है।यह…मौसम विभाग की भविष्यवाणी है। वैसे, विभाग, गर्मी, लू और बारिश को लेकर बड़ी जानकारी अपडेट कर रहा है जहां… आने वाले दिनों में प्री मानसून सीजन के तहत आसमान में बदल छाने। तेज हवा के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्य बूंदाबांदी की भविष्यवाणी के बीच गर्मी के कहर से जनजीवन की अस्त व्यस्त करती लू के बारे में यही जानकारी है, जहां बीस मई के बाद या साथ दरभंगा प्रमंडल का दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, बिहार के कई हिस्सों में (in Bihar Chances of rain from May 20) बारिश भी होगी। लू और गर्मी की कहर भी दिखेंगी।
Bihar Weather News | मौसम विभाग की माने, बीस से चौबीस मई के बीच कई जिलों में बारिश की संभावना
फिलहाल, आज संडे है। वैसे भी लोग सड़कों पर कम हैं। लेकिन, दोपहर के बाद शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर पूरी तरह विरानी साफ कहती है, गर्मी बहुत है। वैसे, मौसम विभाग की माने तो बीस से चौबीस मई के बीच कई जिलों में बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। तापमान तीन डिग्री तक कम हो सकता है।
Bihar Weather News | वैसे, बिहार के 18 जिले इन दिनों 40 डिग्री सेल्सियस तापमान को झेल रहा है
वैसे, बिहार के 18 जिले इन दिनों 40 डिग्री सेल्सियस तापमान को झेल रहा है। इसमें पटना, गया, सारण, अररिया, रोहतास, शेखपुरा, जमुई, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, औरंगाबाद, खगड़िया, बांका, नवादा, सीवान, सासाराम और मुंगेर जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 43.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में चिलचिलाती धूप और गर्म हवा से फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है। साथ ही दो डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं, इस भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत की भी खबर दी है जहां…
Bihar Weather News | 20 मई से उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में वज्रपात और तेज हवाएं
20 मई से उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में वज्रपात और तेज हवाएं चलने की संभावना है। 21 मई को दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है। तो, 22 मई से राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, बीस मई से उत्तर पश्चिम बिहार के इलाकों समेत दरभंगा प्रमंडल के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर समेत पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर,वैशाली, शिवहर, सुपौल,अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में बारिश होने के आसार हैं।