back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Bihar Lok Sabha Elections 24 | जिस का कोई भी नहीं उसका ‘ख़ुदा’ है यारो…

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar Lok Sabha Elections 24 | बिहार का लोकसभा चुनाव इसी धुन पर है जहां जिस का कोई भी नहीं उसका ‘ख़ुदा’ है यारो…ये मैं नहीं कहता बिहार की पॉलिटिक्स में लिखा है यारो …मुड़ के देखूं तो किधर और सदा दूं तो किसे, मेरे माज़ी ने मुझे छोड़ दिया है यारो… जहां बात गोल गोल नहीं, बिल्कुल है साफ, चिराग को पीएम मोदी पसंद है, तो, पारस और सन ऑफ मल्लाह के लिए लालू के दरवाजे, किसी जन्नत से कम नहीं जहां से लोकसभा के द्वार इनके लिए खुलने ही वाले हैं। वैसे, पप्पू यादव भी हैं। दिल्ली जाएंगें, कहते हैं, बीजेपी को रोकने दिल्ली जा रहा हूं। राहुल ने दिल, तेजस्वी ने लोगों का विश्वास जीता है।

Bihar Lok Sabha Elections 24 | बात करेंगे, चलो चुप्पी तो टूटी

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की चुप्पी टूट गई है। अब वह नाराज नहीं हैं। कहते हैं हर कोई चाहता है ज्यादा सीटें लेकिन बिहार में एमएलसी की एक सीट कुशवाहा को ऑफर आते ही एनडीए से उनकी नाराजगी खत्म हो गई है। आज कुशवाहा ने खुलककर बातें की। कहा, सारी चीजें तय हो गई हैं, हम लोग बिहार में सभी चालीस सीटों पर कैसे जीतें इस संकल्प को पूरा करने के लिए जनता के बीच में जा रहे हैं। लेकिन, खबर तो यह है कि 55 साल में हुई है शादी जहां…आगे पढ़िए

Bihar Lok Sabha Elections 24 | अरे विश्वास तो यहां, बाहुबली अशोक महतो जीत रहे हैं, उम्र है 55, दिल में फूट रहे शादी के उमंग…

अरे विश्वास तो यहां, बाहुबली अशोक महतो जीत रहे हैं। उम्र है 55 साल। चर्चित बाहुबली हैं अशोक महतो। पटना में दिल्ली की कुमारी अनिता से शादी रचाई है। मकसद है, चुनाव लड़ना। पटना करौटा में मां जगदंबा स्थान मंदिर में शादी के बाद इनके लिए खास तैयारी है। 17 साल जेल की सजा काटी है। अब खुद नहीं शादी करके पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने की चाहत में हैं। सो,बुधवार को अपनी नई नवेली पत्नी अनिता देवी के साथ राबड़ी आवास पहुंच गए। यहां, लालू प्रसाद ने उन्हें दीर्घायू होने का आशीर्वाद दिया। मगर, चुनाव को लेकर सस्पेंस है जो आज भी कायम है। खुद, अशोक महतो इसपर चुप्पी साध लेते हैं।

Bihar Lok Sabha Elections 24 | खैर,एनडीए की अनदेखी। खुद की उपेक्षा। उपेक्षित और नाराज

खैर,एनडीए की अनदेखी। खुद की उपेक्षा। उपेक्षित और नाराज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के इस्तीफा के बाद मोदी सरकार ने तत्काल फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज मंत्री का भार पूरी जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू को संभालेंने के लिए बोल दिया है। मगर, बात करेंगे पहले, चिराग की। वो चिराग जो ताव में हैं। बिहारी फस्ट की तरह हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। कहा, अगर चाचा मेरे खिलाफ लड़ेंगे तो कोई बात नहीं वह तो मोदी के साथ अंतिम सांस तक हैं।

Bihar Lok Sabha Elections 24 | चाचा एनडीए में रहेंगे या जाएंगें यह फैसला उन्हीं के हाथ

चाचा एनडीए में रहेंगे या जाएंगें यह फैसला उन्हीं के हाथ। वह तय करें पीएम नरेंद्र मोदी के 400 पार सीटें हासिल करने की राह में रोड़ा बनेंगे या नहीं। क्योंकि, उन्होंने भी तो कहा था,आखिरी सांस तक पीएम मोदी के साथ रहेंगे। ऐसे में, अगर चाचा हाजीपुर से उनके खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो वह हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार हैं।

Bihar Lok Sabha Elections 24 | मगर, तैयारी तो चचा पशुपति पारस की भी बड़ी है

मगर, तैयारी तो चचा पशुपति पारस की भी बड़ी है। मगर, फैसला तो लालू प्रसाद के हाथ है। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, हमलोग समान विचारधारा वाली पार्टी से बातचीत करेंगे। जब पशुपति पारस और मुकेश सहनी को लेकर सवाल किया गया।उन्होंने कहा, हमलोग समान विचारधारा वाली पार्टी से बातचीत करेंगे। लेकिन, अभी आज की बैठक में इन दोनों नेताओं के नाम को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। बिहार के अलावा अन्य राज्यों से भी जो प्रस्ताव आ रहा है उस पर फैसला लेने के लिए लालू यादव को अधिकृत किया गया।

Bihar Lok Sabha Elections 24 | मैं किस पार्टी से चुनाव लडूंगा यह अहम नहीं है

वहीं,जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाक़ात के बाद आज दिल्ली जा रहे। पप्पू यादव पूर्णिया से महागठबंधन की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ना चाह रहे है। दिल्ली रवाना होने से पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को रोकना है तो हमें परिवार के साथ होना जरूरी है। हमलोग एक परिवार की तरह हैं। मैं किस पार्टी से चुनाव लडूंगा यह अहम नहीं है, हमें भाजपा को रोकने के लिए एकजुट होना है। राहुल गांधी ने देशभर में यात्राएं करके लोगों का दिल जीता है। तेजस्वी यादव ने बिहार में घूम घूमकर लोगों का विश्वास जीता है। भाजपा कितना भी कह ले 400 पार लेकिन वह हारने वाली है।

Bihar Lok Sabha Elections 24 | किसे उतारा जाएगा, शीर्ष नेतृत्व तय करेगा

वहीं, इंडिया गठबंधन की बैठक से बाहर निकलते हीआरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, सारी चीजें आराम में हैं। सबकुछ एक दो दिनों मेंं स्पष्ट हो जाएगा। कहा, आप नंबर को लेकर परेशान मत हों। नंबर और जीतने की योग्यता को लेकर एक बेहतरीन फॉर्मूला आए रहा है। पप्पू यादव के पूर्णिया सीट और लालू-तेजस्वी मुलाकात पर बोले, किस सीट से किसे उतारा जाएगा, शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। लेकिन, एक व्यापक गठबंधन आधार ले रहा है। वहीं तेजस्वी यादव से पशुपति पारस की मुलाकात को लेकर बीजेपी तंज कसते श्री झा ने कहा, बीजेपी ने जो किया उनका वो व्यवहार नया नहीं है। चिराग पासवान को अकेला छोड़कर पशुपति पारस के साथ सारे सांसद ले लिए, अब पशुपति पारस को छोड़ दिया, चिराग पासवान को ले लिया। बीजेपी यूज एंड थ्रो की नीति अपना रही है। आने वाले दिनों में कई लोग और यूज किए जाएंगे। उसमें से बिहार के कुछ महत्वपूर्ण चेहरे भी हो सकते हैं। यानि, जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारो…ये मैं नहीं कहता, आपने खुद पढ़ा है यारो…

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -