होम News Bihar | बिहार | News Bihar News| Purnia News| आतिशबाजी से अब डर लगता है साहब… Darbhanga का अंटौर Incident Repeat…बरात की आतिशबाजी से फल-सब्जी मंडी राख, सैकड़ों दुकानें जलीं, नुकसान मत पूछिए…

Bihar News| Purnia News| आतिशबाजी से अब डर लगता है साहब… Darbhanga का अंटौर Incident Repeat…बरात की आतिशबाजी से फल-सब्जी मंडी राख, सैकड़ों दुकानें जलीं, नुकसान मत पूछिए…

0
Bihar News| Purnia News| आतिशबाजी से अब डर लगता है साहब… Darbhanga का अंटौर Incident Repeat…बरात की आतिशबाजी से फल-सब्जी मंडी राख, सैकड़ों दुकानें जलीं, नुकसान मत पूछिए…
Bihar News| Purnia News| Sir, now I am afraid of fireworks... Around Darbhanga Incident Repeat...Fruit market reduced to ashes due to fireworks during wedding procession, hundreds of shops burnt, worth crores

Bihar News| Purnia News|आतिशबाजी से अब डर लगता है साहब…। ये कैसी आग है जहां Darbhangar का अंटौर Incident Repeat…ने एक और बर्बादी की लकींर खींच दी। जिसकी भरपाई शायद नामुकिन हो जहां पूर्णियां के मिलन पारा फल-सब्जी मंडी अब शायद ही जिंदगी से कभी मिलान कर पाए। जहां, बरात की आतिशबाजी से फल मंडी राख हो चुकी हैं। मलबा का ढ़ेर है। सैकड़ों दुकानें जलीं पड़ी हैं। ऐसे में, नुकसान मत पूछिए…जहां…

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

Bihar News| Purnia News| दरभंगा ने जो दु:ख भोगा। पूर्णिया में उसका repeat telecast हो गया।

दरभंगा ने जो दु:ख तीन दिन पहले भोगा। आज पूर्णिया में उसका repeat telecast हो गया। शुक्र यही है, दरभंगा के बेनीपुर के अलीनगर के अंटौर गांव में बेटी की शादी के दौरान आतिशबाजी से लगी आग में छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यहां पूर्णियां के बीती रात बरात की आतिशबाजी ने खुश्की बाग चौराहे के पास मिलन पारा फल मंडी का खाक में तब्दील कर दिया। आग वहीं से गुजर रहे बरातियों की आतिशबाजी से ऐसी धधकी, फल मंडी में अगर कुछ बचा था तो राख। तबाही, लोगों की अफरातफरी। बदहवासी।

Bihar News| Purnia News| सब्जी मंडी कई जिलों में सभी तरह के सब्जियों की आपूर्ति करता है

खुश्की बाग स्थित सब्जी मंडी कई जिलों में सभी तरह के सब्जियों की आपूर्ति करता है। यहां छोटे-छोटे सब्जियों के 300 से ज्यादा दुकानों के अलावा किराना तथा मसाले की दुकान है। आग को बुझाने में 6 दमकल के 40 कर्मियों ने काफी मशक्कत की। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, सब्जी मंडी के बीच वाले रास्ते से एक बरात गुजरी थी। इस दौरान सभी जमकर आतिशबाजी कर रहे थे। पटाखे की किसी चिंगारी से यह आग लगी है।

Bihar News| Purnia News| डीएम डीएम कुंदन कुमार ने बताया, करीब 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई थी

अगलगी की सूचना पर एक के बाद एक पहले छह दमकल की गाड़ियां आयी। इसके बाद लगभग 3:30 बजे सुबह में आग पर काबू पाया गया। पूर्णिया डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा मौका ए वारदात पर पहुंचे। डीएम डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि करीब 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई थी। जिसमें एयरफोर्स स्टेशन के अलावा पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया जिला की भी गाड़ियां और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी थी। हालांकि, आग बूझाने तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर तक लाल लपटें दिखाई पड़ रही थी। इस अगलगी में करोड़ों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

Bihar News| Purnia News| बही खाता कागजात भी जल गया है। वो लोग उधार पर काम करते हैं।

दुकानदारों का कहना है कि एक करोड़ रुपए का बही खाता कागजात भी जल गया है। वो लोग उधार पर काम करते हैं। उनके करोड़ों का बही खाता जल जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है। दुकानदारों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी विलंब से पहुंची। अगर समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच जाती तो आग को काफी हद तक काबू पाया जा सकता है था।

error: कॉपी नहीं, शेयर करें