मई,3,2024
spot_img

Bihar News | Bodhgaya News | उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar ने कहा, Economic Nationalism को Adopt करें युवा

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News | Bodhgaya News | उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar ने कहा, Economic Nationalism को Adopt करें युवा जहां आईआईएम बोधगया के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते Vice President Jagdeep Dhankhar ने युवाओं और आम नागरिकों से ‘स्वदेशी’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को राष्ट्रीय आदत बनाने की अपील की |

Bihar News | Bodhgaya News | बोध गया के छठे दीक्षांत समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar

मुख्य बातें: उपराष्ट्रपति ने कहा व्यवसायिक नैतिकता पर कभी समझौता न करेंराष्ट्र को सर्वोपरि रखें, आर्थिक राष्ट्रवाद को अपनाएं , आईआईएम बोधगया के छात्रों से उपराष्ट्रपति का आह्वानबदलते विश्व की बदलती टेक्नोलॉजी चुनौती भी है और आपके लिए नए अवसर भी, उनका उपयोग करें-उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति ने युवाओं से ‘स्वदेशी’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को राष्ट्रीय आदत बनाने का आह्वान कियापराष्ट्रपति ने आईआईएम बोधगया के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

Bihar News | Bodhgaya News | नैतिकता से समझौता करने से आप  विजेता नहीं बन सकते

बोधगया में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज नेतृत्व में मूल मूल्यों के महत्व को रेखांकित करते हुए युवाओं को प्रलोभनों और अनैतिक शॉर्टकटों के आगे झुकने के प्रति आगाह किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि “नैतिक नेतृत्व पर समझौता नहीं किया जा सकता; नैतिकता से समझौता करने से आप उस तरह का विजेता नहीं बन सकते, जिसे दुनिया सलाम करेगी”

यह भी पढ़ें:  Bihar Land News| बिहार में सबसे बड़ा फैसला, जमीन की दाखिल-खारिज में देरी करने वाले अधिकारी सीधे नपेंगे, Letter To All DM

Bihar News | Bodhgaya News | स्वदेशी’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को राष्ट्रीय आदत बनाने की अपील

उपराष्ट्रपति आज आईआईएम बोधगया के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। भारत की आर्थिक प्रगति की ऒर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा की भारत आज विश्व अर्थव्यवस्था के लिए आशा की नई किरण बन कर उभरा है। देश की समृद्धि और संप्रभुता के लिए आर्थिक राष्ट्रवाद के महत्व को रेखांकित करते हुए उपराष्ट्रपति ने नागरिकों से ‘स्वदेशी’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को राष्ट्रीय आदत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हमारे विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण सकारात्मक योगदान होगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा।

Bihar News | Bodhgaya News | आज भारत विदेशी निवेश का पसंदीदा केंद्र

उपराष्ट्रपति ने रेखांकित किया कि, विश्व बैंक और IMF जैसी संस्थाएं जो कभी हमें सलाह देती थीं वो आज भारत के वित्तीय समावेशीकरण और डिजिटल सार्वजनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी उपलब्धियों की सराहना करती हैं। उन्होंने कहा कभी जिस विदेशी मुद्रा के लिए भारत को अपना सोना विदेशी बैंकों में गिरवी रखना पड़ा था, आज हमारे पास विदेशी मुद्रा का रिकॉर्ड भंडार है, भारत विदेशी निवेश का पसंदीदा केंद्र बन गया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Murder In Chapra | मॉर्निंग वॉक पर निकले ITI संचालक की गोली मारकर हत्या, थाना से 100 मीटर की दूरी पर Early Morning Sensation

Bihar News | Bodhgaya News | आज भारत आशाओं से भरा देश है

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि “आज भारत आशाओं से भरा देश है”। वे आईआईएम परिसर को छोड़ नए वृहत्तर जीवन में प्रवेश करेंगे तब बढ़ते भारत के बढ़ते अवसर उनकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति अब रुकने वाली नहीं क्योंकि मेधावी युवा छात्रों की प्रतिभा और आकांक्षा उसे रुकने नहीं देगी। उपराष्ट्रपति ने कहा कि विगत दस वर्षों के आर्थिक विकास ने युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध कराए हैं। ” आप सौभाग्यशाली है कि आप भारत@2047 की प्रगति यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं।”

Bihar News | Bodhgaya News | क्वांटम कम्प्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हरित हाइड्रोजन…नए अवसर

उपराष्ट्रपति ने युवा छात्रों को तेजी से बदलते विश्व में तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के कारण आने वाली चुनौतियों का सामना करने और उन्हें अवसर मैं बदलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार क्वांटम कम्प्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हरित हाइड्रोजन जैसी नई टेक्नोलॉजी के व्यापक उपयोग की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा भविष्य मैं इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नए अवसर पैदा होंगे।

Bihar News | Bodhgaya News | युवा अपनी रुचि के क्षेत्र में अपने लिए नए अवसर तलाशें

उपराष्ट्रपति ने युवा छात्रों से अपने रुचि के क्षेत्र में अपने लिए नए अवसर तलाशने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों में सरकार को भ्रष्ट सत्ता के दलालों के प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है। क्षणिक लाभ के लिए लिया गया शार्ट कट, लंबे समय तक कानून की गिरफ्त में डाल सकता है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News|Harlakhi News| भारतीय और नेपाली मुद्रा के साथ India-Nepal Border Post Pipraun पर संदिग्ध धराया

Bihar News | Bodhgaya News | भारत में बढ़ रहे Start Ups और UniCorns

युवा स्नातकों को रुचि के क्षेत्र में इनोवेशन और उद्यमिता के लिए प्रेरित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि किसी भी इनोवेटिव विचार को सीमित न करें बल्कि उसे लागू करें। इस संदर्भ में उपराष्ट्रपति ने भारत में बढ़ रहे Start Ups तथा UniCorns का जिक्र करते हुए, विद्यार्थियों से अपने विचारों को आजादी से अभिव्यक्त करने का आग्रह किया।उपराष्ट्रपति ने युवा स्नातकों से राष्ट्र को प्रथम और सर्वोपरि रखने का आह्वाहन किया।

Bihar News | Bodhgaya News | इनकी दिखी गरिमामयी मौजूदगी

इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल अरलेकर, नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत, आईआईएम बोधगया के निदेशक मंडल के अध्यक्ष उदय कोटक, संस्थान की निदेशक विनीता, डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम सहाय सहित अनेक गणमान्य अतिथि, विद्यार्थी, उनके शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें