मुख्य बातें: उपकारा झंझारपुर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शिविर का हुआ आयोजन
झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। मंगलवार को झंझारपुर उपकारा में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए उपकारा अधीक्षक देवाशीष सिन्हा ने उपकारा के बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी दुनिया में हर आठ में से एक व्यक्ति मानसिक समस्या से ग्रसित है।
उन्होंने बताया कि हर साल 10 अक्टूबर को पूरी दुनिया में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस यानी वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता फैलाना है।
श्री सिन्हा ने कहा कि महिलाएं और युवा वर्ग सबसे ज्यादा मानसिक समस्या से प्रभावित होते हैं। एक अनुमान के अनुसार, मानसिक स्वास्थ्य अवस्था में जीवन गुजार रहे हर चार में तीन व्यक्तियों को पर्याप्त उपचार उपलब्ध नहीं है।
दुनिया भर में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति अंदर से इतना परेशान और असहज महसूस करता है कि मानसिक बीमारी बढ़कर शारीरिक बीमारी में भी तब्दील हो जाती है। आज के समय पर मेंटल हेल्थ को ठीक रखना बेहद आवश्यक है।
इस मौके पर मौजूद अधिवक्ता रत्नेश कुमार दास ने बताया कि पहली बार विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन 10 अक्टूबर 1992 में किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक और प्रशिक्षित करना था ताकि लोग इसके बारे में जाने और समझें।
उन्होंने बताया कि बच्चों में लगातार बढ़ रहे मानसिक तनाव से कई बार लोगों की जान भी चली जाती है। इतना ही नहीं भारत में 25 फीसदी लोग मानसिक तनाव, चिंता और अवसाद से पीड़ित हैं। इस अवसर पर सैकड़ों उपकारा के बंदी मौजूद थे।