मधेपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। डिजिटल दुनियां में सोशल मीडिया प्लेटफार्म का लोगों की जिंदगी में खासा महत्व है। लोगों को अपनी बातें चाहे सरकार या सिस्टम उन तक पहुंचानी हो तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म से बेहतर और कुछ नहीं।
यहां तक कि आप अपने मन की कुछ ऐसी बातें जो जन जन तक पहुंचाना चाहते हैं तो उसके लिए भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से बेहतर और कुछ नहीं। पर कभी कभी बिना कुछ सोचे बिना कुछ जाने लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म का गलत उपयोग भी कर बैठते हैं।
और उसका परिणाम उन्हें बेहद तकलीफ देता है, खास कर नाबालिग बच्चे। अक्सर लोगों से यह सुनने को मिलता है कि प्यार अंधा होता है। पर प्यार में इतने भी अंधेपन का होना ठीक नहीं है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिना किसी को जाने पहचाने उससे प्यार कर बैठें।
और, वो आपकी मासूमियत कहें या नादानी जब वो आपका फायदा उठा कर रफू चक्कर हो जाता है तो फिर जिंदगी भर सिर्फ रोने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होता।
कुछ ऐसा ही मामला भेजा थाना अंतर्गत कोसी दियारा क्षेत्र के एक गांव में घटित हुई है। पहले इंस्टाग्राम पर एक 16 वर्षीय नाबालिग को प्यार हुआ और फिर मिला धोखा। सोशल मीडिया पर प्यार होने के बाद नाबालिग लड़की अपने प्रेमी से मिली और वह गर्भवती हो गई।
फिर बालिका अपने माता-पिता के साथ दिल्ली चली गई। दिल्ली में उनके पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बालिका गर्भ से है इस बात का पता तब चला जब दिल्ली में उसके पेट में दर्द होने लगा तो परिजन उन्हें डॉक्टर के पास ले गए।
चिकित्सीय जांच में डॉक्टर ने बताया कि बालिका दो महीने की गर्भवती है। यह बात सुनकर बालिका के माता पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई।
बालिका के परिजन अपनी पीड़िता बिटिया को लेकर साउथ दिल्ली स्थित टिकरी थाना में 9 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे। वहां पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेजा थाना को भेज दिया।
प्राथमिकी में पीड़िता ने अपने साथ हुई यह घटना 27 जुलाई को गांव में ही घटित होने की बात कही है। इंस्टाग्राम पर एक युवक से प्रेम हुआ था। वहीं, युवक बालिका को बहला- फुसलाकर गांव के स्कूल के बगल में ले गया। और उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद लड़की ने अपने परिजनों को दुष्कर्म किए जाने के बाबत कुछ नहीं बताया। दिल्ली में पेट दर्द की शिकायत को लेकर डॉक्टर के पास जाने के बाद ही दुष्कर्म की घटना का खुलासा हुआ।
इस घटना को लेकर भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी गई है।