back to top
14 सितम्बर, 2024
spot_img

Madhubani में एक साथ ग्रामीण कार्य विभाग के 42 संवेदक डिफॉल्टर घोषित, Darbhanga समेत सीतामढ़ी के भी कई नामचीन इसमें शामिल, सरकारी विभाग में अब नहीं डाल सकेंगे निविदा

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुख्य बातें: ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल बेनीपट्टी के 42 संवेदकों पर बड़ी कार्रवाई, किये गये डिफॉल्टर घोषित, सभी सरकारी विभाग में आगे निविदा डालने से भी किए गए वंचित, फोटो: ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बेनीपट्टी कार्यालय

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बेनीपट्टी के करीब चार दर्जन संवेदकों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। यह कार्रवाई ग्रामीण कार्य विभाग पटना के अभियंता प्रमुख अशोक कुमार सिंह ने की है।

अभियंता प्रमुख ने एक साथ 42 संवेदक को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। इतना ही नही जिन संवेदकों पर कार्रवाई की गाज गिरी है, वें अब किसी निविदा में भाग लेने से भी वंचित रहेंगे। अभियंता प्रमुख श्री सिंह ने इन संवेदकों के विरुद्ध यह कार्रवाई वर्ष 2017 से अब तक इस कार्य प्रमंडल में लिए गए निविदा कार्यों के एकरारनामा में निहित प्रावधानों के अनुरूप एकरारित समय में प्रोग्राम वर्क के अनुसार समानुपातिक कार्य नहीं करने, कार्य पूर्ण नहीं किए जाने एवं अनुरक्षण कार्य नहीं किए जाने को लेकर की है।

अभियंता प्रमुख ने विभाग के सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक को संबंधित पत्र भेजकर अवगत भी करा दिया है। साथ ही कहा है कि इन संवेदकों ने जिम्मेवारी निर्वहन करने में तो लापरवाही बरती ही है। लेकिन, इन विषयों को लेकर 20 जनवरी को जारी स्पष्टीकरण पृच्छा का जवाब भी अबतक नहीं दिया है।

इसके कारण एक तरफ विकास कार्य प्रभावित हुए हैं तो दूसरी ओर इस कार्य प्रमंडल के लाखों जनता को वर्षों से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका प्रतिकूल प्रभाव सरकार पर एवं सरकारी कामकाज पर पड़ रहा है और जन जीवन प्रभावित हुई हैं।

इन संवेदकों को घोषित किया गया डिफॉल्टर

बेनीपट्टी कार्य प्रमंडल में कार्य करने वाले जिन संवेदकों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है उनमें जगमोहन झा बेनीपट्टी मधुबनी, अरुण कुमार लडुगामा बेनीपट्टी मधुबनी, हरिमोहन झा धनौजा बेनीपट्टी मधुबनी, सिद्धार्थ शंकर झा जरैल बेनीपट्टी मधुबनी, जगमोहन झा बेनीपट्टी मधुबनी, सृष्टनारायण झा बेनीपट्टी मधुबनी, मनोज कुमार जेपी कॉलोनी मधुबनी, मनोज कुमार यादव अकबरपुर बैंक चौक दरभंगा, सविता सिंह अललपट्टी दरभंगा, धीरेंद्र मिश्र पचाढ़ी दरभंगा, एके कंस्ट्रक्शन सिमरी दरभंगा, अभिनव कुमार कलुचक भागलपुर, सरफराज अहमद नेहरा दरभंगा, मो. असद इमाम बीबी पाकर दरभंगा, जवाहर राय हायाघाट दरभंगा, रवींद्र कुमार विशनपुर मधुबनी, धर्मवीर कुमार बरिऔल दरभंगा, पवन कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. भगवानपुर चौक मुजफ्फरपुर, नवीन कुमार साह बेनीपुर दरभंगा, संजीव कुमार हरपुर बोचहा समस्तीपुर, रासो कंस्ट्रक्शन रामकैलाश यादव पोखरौनी बिस्फी मधुबनी, विनय कुमार सिंह सोनई हरलाखी मधुबनी, संतोष कुमार महतो सोंठगांव मधुबनी, रामरतन साहु कोठिया पिंडारुछ दरभंगा, मो. इब्राहिम अंसारी बलभद्रपुर दरभंगा, सुजीत कुमार सिंह विसनपुर मधुबनी, निजामुद्दीन दरभंगा, शशि कुमार मिश्रा, मोहनपुर सिंहवाड़ा दरभंगा, धर्मदेव तिवारी महुआ मधवापुर मधुबनी, सत्यदेव कंस्ट्रक्शन कमलनाथ झा मंगरौनी राजनगर मधुबनी, जय माता दी कंस्ट्रक्शन ककुंती देवी कपसिया मधुबनी, रामसोभित यादव जलवारा दरभंगा, ओम शांति कंस्ट्रक्शन विमलकांत झा कामेश्वरी बिरार मुजफ्फरपुर, कृष्ण कुमार एकडारा खजौली मधुबनी, मेसर्स मां कंस्ट्रक्शन काशीपुर समस्तीपुर, धर्मेंद्र मिश्रा पचाढ़ी दरभंगा, रामकुमार मिश्रा ओझौल बहादुरपुर दरभंगा, सहदेव साहू हरिपुर बख्शी टोल मधुबनी, शुभम कुमार चौधरी पुपरी सीतामढ़ी के नाम शामिल हैं।

बताते चलें कि सविता सिंह, हरिमोहन झा एवं सुजीत कुमार सिंह का नाम दो-दो बार अंकित है। क्योंकि, इन लोगों के पास दो-दो कार्य योजना लंबित है।

इन विभागों को अभियंता प्रमुख ने भेजी है कार्रवाई का पत्र

अभियंता प्रमुख सिंह ने इन संवेदकों को डिफॉल्टर घोषित कर आगे के किसी निविदा में भाग नहीं लेने देने की सूचना विभागीय प्रधान सचिव सहित सभी अभियांत्रिक पदाधिकारियों, पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, पुल निर्माण निगम, भवन निर्माण विभाग, पुलिस भवन निर्माण विभाग, योजना एवं विकास विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव, अभियंता प्रमुख एवं निदेशक को साक्ष्य के साथ उचित कार्रवाई के लिए भेजी है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के बिरौल में रहस्यमयी मौत, पेड़ से लटकी मिली लाश, Post-mortem Report का इंतजार

आरती शंकर, बिरौल, दरभंगा। थाना क्षेत्र के शेर बिजुलिया गांव में शनिवार की देर...

Darbhanga Police’s Action | लोडेड देशी पिस्टल और 7 जिंदा गोलियां, चंदन गिरफ़्तार, जानिए क्या है Criminal Record?

प्रभाष रंजन, दरभंगा। बेंता थाना की पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए हथियार...

Darbhanga में SBI, PNB और ग्रामीण बैंक के ऋण मामलों का Immediate Settlement

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा।  राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को कुल 207 मामलों...

Darbhanga में 8 महीने बाद बैठक, पसीने से लथपथ सदस्य, प्रशासन पर कटाक्ष, आंगनबाड़ी, मनरेगा, शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य समस्याओं पर गर्मागर्मी बहस

केवटी। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें