बाबूबरही, मधुबनी देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां एक 25 वर्षीय युवक की गला दबा कर निर्मम हत्या कर दी गयी। घटना बीते 24 सितंबर के रात की है।
हालांकि युवक का शव लदनियां थाना क्षेत्र के छपकी बहियार से बरामद हुई। उक्त मामले में बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरुआर गांव के मृतक के पिता देवनारायण ठाकुर ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अपने ही गांव के अनिल कुमार ठाकुर तथा पीताम्बर ठाकुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी।
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि रविवार देर शाम में दोनों नामजद आरोपी उनके घर आये और मेला देखने का बहाना बनाकर उनके पुत्र तारकेश्वर को अपने साथ ले गए और उसकी हत्या कर दी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
उन्होंने बताया कि पहले पत्थर से सर पर प्रहार किया फिर बेहोश कर मोटरसाइकिल पर बैठाकर लदनियां थाना क्षेत्र के छपकी ले गए। जहां गमछे से गला दबाकर निर्माण हत्या कर दी। हत्यारोपी को शक था कि मृतक का उसकी पुत्री के साथ नाजायज संबंध है।
जिस कारण युवक की हत्या कर दी गयी।मृतक के छोटे – छोटे बच्चे हैं वहीं उसकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। सभी बच्चों के सर से पिता का साया छिन गया।
गिरफ्तार दोनों आरोपी को आगे की कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। मृतक का मोबाइल तथा बाइक अभी तक पुलिस को नहीं मिली है।