back to top
12 फ़रवरी, 2024
spot_img

Madhubani में युवक की सिर और पैर कटाकर बोरे में किया पैक, नहर में फेंका, विरोध में शव के साथ फुलपरास-खुटौना मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन, एंबुलेंस नहीं मिलने पर NH 57 पर हंगामा

spot_img
spot_img
spot_img

फुलपरास/मधुबनी देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के बहुअरवा धनौजा नहर पुलिया के समीप पानी से युवक की सिर व पैर कटी लाश मिली है। पुलिस ने शव को बरामद करते हुए आगे की तहकीकात तेज कर दी है।

जानकारी के अनुसार, शव की पहचान थाना क्षेत्र के सिसवा बरही निवासी रमेश यादव के पुत्र 20 वर्षीय अमित कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक की सिर व पैर काटकर बोरे में बांधकर शव को नहर में फेंक दिया गया था।

इसमें हाथ बोरे से बाहर निकला हुआ था, जिसे ग्रामीणों ने देख लिया। और तत्काल इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अवंतिका दिलीप कुमार ने इसकी पुष्टि के लिए पुलिस पदाधिकारी व गश्ती दल को घटनास्थल पर भेजा। जहां से पुलिस ने शव होने की जानकारी दी।

जब शव को बोरे से निकाला गया तो उसका सिर व पैर कटा हुआ था। शव मिलने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस बल ने शव के कटे हुए सिर व पैर की काफी खोजबीन की लेकिन वो नहीं मिल पाया।

वहीं, शव की पहचान करने के बाद मृतक के परिजनों ने शव को अपने कब्जे में लेकर घर चले गए। इसके बाद शव को अनुमंडल कार्यालय के सामने रखकर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने फुलपरास-खुटौना मुख्य मार्ग पर रखकर प्रदर्शन किया।

वहीं युवक के सिर व पैर की बरामदगी की मांग करने लगे। इस दौरान जाम हटाने व लोगों को समझाने के लिए एसडीपीओ सुधीर कुमार ने भरसक प्रयास किया। लेकिन, काफी समझाने के बाद दो घंटे बाद सड़क जाम को हटाया गया।

इसके बाद पुलिस शव को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची। जहां शव को पोस्टमार्टम ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर आक्रोशित लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल के सामने एनएच 57 को जाम कर प्रदर्शन करने लगे।

कुछ देर जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। सड़क जाम हटाया गया।

इधर, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने कहा कि घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। परिजन के बयान पर हत्या की केस दर्ज की जाएगी। इधर, युवक का सिर व पैर काटकर हत्या होने की चर्चा से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani की 230 ग्रामीण पथ, 412 करोड़, March में टेंडर, Rajnagar, Pandaul, Khajoli, Rahika और Kaluahi की बल्ले-बल्ले, दौड़ेंगी ही नहीं, 5 सालों तक चमकेंगी भी जनाब
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें