Madhubani News| Laukahi News| लौकही में बड़ी आपराधिक वारदात हुई है। यहां डिक्की तोड़ दो लाख कैश उचक्के उड़ा ले गए हैं। वारदात नरहिया थाना क्षेत्र का है। जहां, बाइक लगाकर चाय पीने रामनारायण साहू दुकान पर क्या रूके। जब लौटे तो देखकर दंग रह गए। झंझारपुर स्टेट बैंक से जो कैश लेकर घर लौट रहे, वह बचा नहीं। उचक्के साफ कर चुके थे। डिक्की टूटा पड़ा था।
Madhubani News| Khajauli News| लौकही के नरहिया बाजार में वारदात
जानकारी के अनुसार, लौकही के स्थानीय थाना क्षेत्र के नरहिया बाजार में बाइक की डिक्की में रखे दो लाख रुपए उच्चके उड़ा ले गए। वहीं इसी संदर्भ में पीड़ित व्यक्ति ने नरहिया थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Madhubani News| Khajauli News| झंझारपुर स्टेट बैंक से कैश निकालकर लौट रहे थे घर
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लौकही थाना क्षेत्र के धबही निवासी स्व लक्ष्मी साहू के पुत्र रामनारायण साहू की ओर से आवेदन दिया गया है जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया झंझारपुर से दो लाख रुपए कैश लेकर अपने घर जा रहे थे, जहां नरहिया थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में एक चाय स्टॉल के पास बाइक रोककर चाय पीने लगे।
Madhubani News| Khajauli News| जब चाय पीकर बाइक के पास गए तो पैरों तले जमीन खिसक गई
जब चाय पीकर बाइक के पास गये तो पैरों तले जमीन खिसक गई। डिक्की तोड़ उच्चकों ने दो लाख रुपए उड़ा लिए थे। वहीं नरहिया थानाध्यक्ष ने घटना के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले पर आवेदन प्राप्त हुआ है जांच की जा रही है।