back to top
14 दिसम्बर, 2024
spot_img

Bihar Crime News| Motihari News| CRIME BRANCH का अधिकारी बनकर आए अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से ठग लिए 5 लाख के जेवरात

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar Crime News| Motihari News| CRIME BRANCH का अधिकारी बनकर आए अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से ठग लिए 5 लाख के जेवरात मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है जहां नगर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़ क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर आए अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी ओम साईं ज्वेलर्स के मालिक पारस प्रसाद से लाखों की ठगी कर चलते बने। अपराधियों ने क्राइम ब्रांच के नाम पर झांसा देते हुए लाखों के जेवरात लेकर चलते बने।

Bihar Crime News| Motihari News|वारदात शहर के मुख्य सड़क पर संचालित ओम साईं ज्वेलर्स में हुआ है

वारदात शहर के मुख्य सड़क पर संचालित ओम साईं ज्वेलर्स में हुआ है। जहां, दो अपराधी आए। ज्वेलर्स के मालिक पारस प्रसाद स्वर्णकार को अपना परिचय बताया। खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने के बाद लगभग पांच लाख के जेवरात की ठगी कर दाेनों अपराधी वहां से फरार हो गए।

Bihar Crime News| Motihari News| अपराधी खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते स्वर्ण व्यवसायी को अपने पास बुलाया

जानकारी के अनुसार, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। वारदात मीना बाजार मेन रोड की है। जहां स्वर्ण व्यवसायी पारस प्रसाद अपनी प्रतिष्ठान खोल ही रहे थे। तभी दो अपराधी खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते स्वर्ण व्यवसायी को अपने पास बुलाया। पास जाने के बाद स्वर्ण व्यवसायी डांट लगाते हुए बोला कि अभी मीना बाजार में लूट हुई है। और आप इतना सारा सोना अपने साथ लेकर घूम रहे हैं। इसके बाद उस ठग ने स्वर्ण व्यवसायी के पास का सारा सोना स्वर्ण व्यवसायी के ही बैग में रखवा दिया और चलता बना। लेकिन स्वर्ण व्यवसायी ने जब अपने दुकान में जाकर बैग को खोला तो उसमें सारा सोना गायब था।

Bihar Crime News| Motihari News| पूरे बदन से उतरवा लिया गहना, ठगी की आशंका पर यह हुआ…

इस दौरान अपराधियों ने ज्वेलर्स के गले से सोने का हीरा लगा लॉकेट, हाथों में पहने गए हीरे और सोने की अंगूठी, बैग में मरम्मत के लिए रखे ग्राहकों के स्वर्ण आभूषणों को देखने के नाम पर ले लिया। बाद में वहां से फरार हो गया। बाद में ठगी की आशंका पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डीएसपी शिखर चौधरी और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में लग गई है।

Bihar Crime News| Motihari News| पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है

डीएसपी शिखर चौधरी ने कहा कि ठगी का मामला सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठग की पहचान करने में जुट गई है। एएसपी शिखर चौधरी ने कहा कि टाउन थाना क्षेत्र में एक ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता कर स्वर्ण व्यवसायी का आभूषण एक बैग में रखवा कर लेकर फरार हो गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

 

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें