मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स। इश्क का भूत उतर गया। जब प्रेमिका के घर वालों ने प्यार में पड़े युवक को बड़ी सजा देते हुए उसके प्राइवेट पार्ट ही काट डाले। मामला नगर थाना क्षेत्र के पंकज मार्केट इलाके का है।
जानकारी के अनुसार, प्रेमी युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान प्रेमी को लड़की वालों ने जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। मामले में युवक के परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, नगर थाना के गोला बांध रोड निवासी एक युवक का प्रेम एक युवती के साथ लंबे समय से चल रहा था। आरोप है कि युवती ने अपने प्रेमी को किसी बहाने से बुलाया। इसके बाद प्रेमी युवक को उसके परिजनों ने पकड़ लिया। जमकर मारपीट की और उसके प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से काट दिया।
दरअसल, प्रेमिका के परिजनों ने घर में पकड़े गए प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया। युवक के साथ पहले मारपीट की गई। प्रेमिका के परिजन इतना पर भी नहीं मानें तो युवक के गले की चेन और उसकी अंगूठी भी छीन ली।
खून से लथपथ हालत में जैसे-तैसे युवक अपने घर गोला बांध रोड पहुंचा। परिवार वालों ने घायल युवक को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना को लेकर पहले मैनेज करने की कोशिश की गई। जब बात नहीं बनी तो मामला थाने पहुंच गया। बताया गया है कि युवक का उस इलाके की एक युवती से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था।
फिलहाल युवक बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत है। डॉक्टर के अनुसार स्थिति नाजुक बनी हुई है।पिता ने सरैयागंज गोला रोड स्थित युवती की मां और भाई को आरोपित करते हुए नगर थाना ने शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।