मुजफ्फरपुर के कांटी में जन संवाद कार्यक्रम में डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी राकेश कुमार ने समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति को सभी सरकारी लाभ दिलाने के लिए जन संवाद कार्यक्रम से कई जरूरी और अहम जानकारी लोगों को दीं।
साथ ही दोनों अधिकारियों ने लोगों का फीडबैक लिया। डीएम प्रणव कुमार ने लोगों को सरकारी योजनाओं से जुड़ने की अपील की। वहीं एसएसपी राकेश कुमार ने कहा,जिलेवासियों की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस पूरी तरह तत्पर है। पढ़िए दीपक कुमार की यह रिपोर्ट…
जानकारी के अनुसार, कांटी में जन संवाद कार्यक्रम में डीएम, एसएसपी, डीडीसी, एसडीएम वेस्ट समेत कई अधिकारी हुए शामिल, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से लोगों को अवगत कराया।
कांटी के मानिकपुर नरोत्तम पंचायत के श्रीशिया मध्य विद्यालय के प्रांगण में जन संवाद कार्यक्रम हुई आयोजित। इस मौके पर डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी राकेश कुमार, डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, एसडीओ बेस्ट बृजेश कुमार व जिले के कई अधिकारियों व कांटी के प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों भी मौजूद थे।