
पटना से बड़ी खबर है जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या ही नहीं हुई है बल्कि उसके शरीर को पूरी तरह गाजर मूली की तरह काट डाला गया है। सिर से लेकर पैर तक जगह-जगह उसे खंड-खंड में काटकर शव को ट्रॉली बैग में अपराधियों ने पैक किया और फिर नहर किनारे ठिकाने लगा दिया।
पुलिस ने ट्रॉली से शव बरामद करते हुए तहकीकात तेज कर दी है। मगर, दिल्ली की कई वारदातों की तरह जॉनीपुर थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात ने पुलिस के होश उड़ गए हैं। फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ट्रॉली गाजापुर नहर के पास लावारिस हालत में मिली है।
जानकारी के अनुसार, सोन नहर रोड में गाजा चक महमदपुर गांव के सामने सड़क किनारे लावारिस खून सना बैग फेंका हुआ मिला। शव को बरामद करते हुए पुलिस ने तहकीकात तेज कर दिया है।
पुलिस को पहले लगा कि लावारिस बैग में कुछ समान होगा,पर बैग के पास जाने पर दुर्गंध आने गई और जब बैग खोला गया तो उसमें से शव निकला। तत्काल शव की पहचान की जा रही है। तहकीकात जारी है। पढ़िए पूरी खबर
घटनास्थल पर सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बावजूद किसी ने शव की शिनाख्त नहीं की। शव देखने से यही लगता है कि युवक की निर्मम तरीके से हत्या की गई है। उसके शव के ट्रॉली में रख नहर किनारे फेंक दिया गया है, ताकि घटना को छुपाया जा सके।
जानीपुर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सोन नहर रोड में गाजा चक महमदपुर गांव के सामने सड़क किनारे लावारिस खून सना बैग फेंका हुआ देख गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रॉली बैग को खोला तो उसमें करीब चालीस साल के एक युवक का शव बरामद हुआ।
ट्रॉली बैग में शव के टुकड़े टुकड़े को इस तरह से रखा हुआ था। जैसे कपड़ों या अन्य सामान को बैग में रखा जाता है। सिर समेत शरीर को कई टुकड़ों में काट कर अपराधियों ने शव को फेंक दिया था। पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और कर अपराधियों ने शव को बैग में पैक कर यहां फेंक दिया है। शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।