Bihar Lok Sabha Election 2024 | Bihar News| Hot Politics|….पूर्णिया में Full On Action है। जहां…राजद उम्मीदवार बीमा भारती के दो पीए 10 लाख कैश के साथ गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इसके साथ ही, पूर्णिया लोकसभा सीट एकबारगी तनतना गया है। शुक्रवार को दूसरे चरण की वोटिंग से पहले सीमांचल का यह इलाका कैश की लहक में फंस गया है। जहां, प्रचार का शोर बुधवार की शाम से थम गया, लेकिन राजद प्रत्याशी बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ गईं।
[the_ad id=”116701″]
Bihar Lok Sabha Election 2024| Bihar News| Hot Politics | बीमा भारती की दो पीए को 10 लाख कैश के साथ हिरासत में
दरअसल, बीमा भारती की दो पीए को 10 लाख कैश के साथ पुलिस ने दबोच लिया है। तो फिलहाल पूर्णियां में यही बा…जहां दोनों पीए को रुपौली पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कयास यही है, बरामद नकदी चुनाव में कहीं इस्तेमाल होता। फिलहाल, थानाध्यक्ष अमजद अली कैश गिन भी रहे। दोनों से पूछ भी रहे। तहकीकात भी कर रहे। जहां….
[the_ad id=”116701″]
Bihar Lok Sabha Election 2024| Bihar News| Hot Politics | पूर्णिया में 26 अप्रैल को मतदान है। ऐसे में
जानकारी के अनुसार,पूर्णिया में 26 अप्रैल को मतदान है। ऐसे में ऐन एक दिन पहले राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पीए पीए अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इनके पास से दस लाख कैश बरामद करते हुए दोनों को हिरासत में लेकर रूपौली थाने ले गई है।
[the_ad id=”116701″]
Bihar Lok Sabha Election 2024| Bihar News| Hot Politics | बरामद रुपए के स्रोत की जांच,शक है कि इस पैसे का इस्तेमाल…
जानकारी के अनुसार, रुपौली थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान राजद उम्मीदवार बीमा भारती के पीए के कार से दस लाख कैश लेकर जाते हुए पकड़ा गया है। दरअसल, पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान बीमा भारती के पीए की गाड़ी जांच हुई जिसमें से दस लाख रुपये कैश बरामद हुए। पुलिस फिलहाल बरामद रुपये के स्रोत की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव में किया जा सकता है।
[the_ad id=”116701″]






