देशज टाइम्स फोटो कैप्शन: थाना परिसर में जब्त गांजा
मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। हरलाखी थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी पिपरौन कैंप के जवानों ने तीन किलो गांजा जब्त किया है। वहीं, तस्कर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक एक तस्कर नेपाल से बॉर्डर पीलर संख्या 285/7 के रास्ते गांजा लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहा था। जिसे एसएसबी जवानों ने देख लिया और जांच के लिए रुकने को कहा। जवानों को देख तस्कर गांजा को फेंक वापस नेपाल की ओर भाग गया।
एसएसबी ने जब्त गांजा को अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि जब्त गांजा मामले में एसएसबी के प्रतिवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।