सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के आवास पर इनकम टैक्स (आईटी) की छापेमारी चल रही है। उनके पटना स्थित शिवशक्ति निवास पर गुरुवार सुबह ही आईटी ने छापेमारी कर ही रही थी। इस बीच, उद्योग मंत्री समीर महासेठ के साले जीतेंद्र कुमार के घर समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की चल रही है। आयकर विभाग की 25 सदस्यीय टीम आज सुबह से छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार,समीर महासेठ पटना में व्यवसाय करते हैं और ये वैश्य समाज से आने वाले समीर की पहचान नेता के अलावा बिहार में व्यवसायी के रूप में भी है। वह पटना में व्यवसाय करते है। पिछले चुनाव में मधुबनी विधानसभा सीट से इन्होनें एनडीए के घटक दल रहे वीआइपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे भाजता नेता सुमन महासेठ को पराजित किया था। अगस्त 2022 में जब नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर राजद और अन्य दलों के साथ महागठबंधन सरकार बनाई तब उन्हें 16 अगस्त को मंत्री बनाया गया। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी में सामने आया है कि, आईटी विभाग ने मंत्री के साले के यहां छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। आयकर विभाग ने सुबह उनके बोरिंग रोड समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि, इनकम टैक्स की टीम ने साकार कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की हैं। आयकर विभाग की ये छापेमारी टैक्स चोरी के मामले में की गई है।
इस कंपनी के मालिक समीर महासेठ है। समीर महासेठ के रेस्तरां, पार्टी हॉल आदि का पटना में भी बिजनेस है। समीर महासेठ बिहार के ही मधुबनी जिले के निवासी हैं। इनके पिता राजकुमार महासेठ कई बार विधायक रहे और मंत्री भी बने थे। कंपनी में 7 डायरेक्टर और 1 एमडी हैं। गुरूवार को हुई आयकर विभाग की इस कार्रवाई से बिहार की अन्य कंपनियों में भी खलबली मची हुई है।
राजद कोटे के समीर महासेठ नीतीश सरकार के चर्चित मंत्री हैं। तेजस्वी यादव से उनकी करीबी भी है। हालांकि मीडिया के सामने आने के बाद महासेठ ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बातया कि छापा उनके ऊपर नहीं उनके साले के ठिकानों पर चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जैसा भी होगा जल्द ही पता चल जाएगा।
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स महासेठ के साला के ऊपर आय से अधिक कमाई के मामले में छापेमारी की है। हालांकि यह छापेमारी पाटलिपुत्र इलाके में उद्योग मंत्री के निजी आवास पर चल रही है। इसके अलावा प्राइवेट दफ्तर और कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का रेड जारी है। पटना के पाटलिपुत्र इलाके के घर और साकार कंस्ट्रक्शन के ऑफिस में भी पुलिस की रेड जारी है।
मंत्री समीर महासेठ मधुबनी के रहने वाले हैं। आईटी की टीम ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के 12 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।
बताया जा रहा है कि आईटी की टीम ने पहले सोनभवन स्थित उसके ऑफिस में छापेमारी की। इसके बाद राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर स्थित हीरा पन्ना दुकान के पास साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक और कार्यालय में छापा मारा। सूत्रों के अनुसार इन कंपनियों में बड़े-बड़े नेताओं ने अपनी पूंजी लगाईं है। फिलहाल कई डाक्यूमेंट्स बरामद कर आगे की जांच की जा रही है।
छापेमारी एक निर्माण कंपनी पर हुई है जिसके डायरेक्टरों से महासेठ की नजदीकी बताई जाती है। माना जा रहा है कि वित्तीय अनियमितता से जुड़े मामलों को लेकर जांच एजेंसियों के रडार पर समीर महासेठ आये हैं। उनका पुराना व्यवसायिक इतिहास रहा है जिस वजह से वित्तीय लेनदेन से जुड़े मामलों में उन पर छापेमारी होने का संदेह जताया जा रहा है।