संतोष पांडेय, भागलपुर देशज टाइम्स। भागलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस लाइन में एमटी प्रभारी के पद पर कार्यरत अभिषेक कुमार ने मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी (Inspector hanged himself, committed suicide by hanging himself) कर ली है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
पुलिस केंद्र के वाहन कोषांग प्रभारी सार्जेंट अभिषेक कुमार का शव फंदे पर लटका बरामद किया गया है। उनका शव सीलिंग पाइप के सहारे महिला थाना भवन के ऊपरी तल स्थित बैरक से बरामद किया गया है।
मंगलवार की सुबह अभिषेक से आठ बजे तक उनके मातहतों ने बातचीत की थी। उसके बाद जो उनके कमरे का दरवाजा बंद हुआ फिर खुला नहीं। समय पर ऑफिस नहीं आने पर मातहतों ने दरवाजे पर दस्तक दी। कोई हलचल नहीं होने पर सूचना एसएसपी आनंद कुमार को दी। दरोगा की खुदकुशी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं आत्महत्या की सूचना पर एसएसपी,डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गई है। हालांकि उन्होंने आत्म’त्या क्यों की, इसका कारण पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।