back to top
1 अक्टूबर, 2024
spot_img

Bihar Weather | New Year का जश्न मनाइए बारिश के संग…टिप-टिप बरसेगा बादल, गजरेंगे आकाश, धुंध की लिहाफ में लिपटा रहेगा नए साल की शुरूआत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिम बांग्लादेश एवं उसके आसपास बना चक्रवातीय परिसंचरण अब पूर्वी बांग्लादेश और उसके आसपास समुद्र तल से औसत 3।1 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। मगर, नए साल की शुरूआत बारिश से होगी यह तो तय है...तो फिर एक गीत हो जाए...आइए सुनते हैं....

spot_img
Advertisement
Advertisement

फिर चलो इस खुशी में एक गाना हो जाए…तुमको बारिश पसंद है, मुझको बारिश में तुम…आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times.Com

…आपका चहेता DeshajTimes.Com…इस नए साल 20 जुलाई 2024 को हो जाएगा पूरे 6 साल का। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 6 साल…दीजिए जी भरके प्यार…पढ़िए जाग जाइए, खबरों का गरम भांप DeshajTimes.Com

बिहार नए साल 2024 के स्वागत को तैयार है। इस स्वागत में आसमान से फुहारें भी गवाह बनेंगे। जश्न और पिकनिक मनाते लोगों को बारिश की टिपटिप बूंदें ठंड में लहकाएंगीं तो रजाई में सुलाएगी भी। कारण, इस बीच मौसम विभाग ने बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं बल्कि नए साल की शुरुआत (It will rain for two days on New Year) कड़ाके की ठंड से होने की संभावना है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बिहार में दो जनवरी से बारिश हो सकती है। तीन दिन तक मौसम बिगड़ने की आशंका है। ऐसे में एक जनवरी का दिन भी काफी ठंडा और कुहासाें के बीच लिपटा रहने की संभावना है। पढ़िए पूरी खबर

मौसम विभाग के जारी निर्देश के अनुसार दो जनवरी से राज्य के अधिकतर जिलों में पूर्वी हवा के चलते ठंड में वृद्धि होने का पूर्वानुमान है। 2 से 4 जनवरी तक राज्य के अधिसंख्य जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर 2023 से उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने की संभावना है। साथ ही इसके निचले वायुमंडल में पूर्वी हवाओं के संपर्क के प्रभाव से बिहार में भी 2 जनवरी से 4 जनवरी 2024 तक के दौरान मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है। इसके परिणाम स्वरूप इन तीन दिनों के दौरान राज्य के अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:  Patna Zoo का New Look Unlocked! रंगीन गेट, फूलों की सजावट और आकर्षक झरने ने जीता पर्यटकों का दिल

आईएमडी के मुताबिक, 29 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। साथ ही इसके निचले वायुमंडल में पूर्वी हवाओं के संपर्क के प्रभाव के कारण 2 से 4 जनवरी के बीच तीन दिन बारिश की संभावना है। इस अवधि में दिन के तापमान में कमी आने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें:  बिहार में 17 हजार शिक्षकों का होगा ट्रांसफर, नई मॉनिटरिंग सिस्टम - यूथ क्लब और बच्चों का फीडबैक –दशहरा छुट्टी के बाद

इसके प्रभाव से कुछ दिनों तक कोहरा भी छाया रह सकता है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि, अगले दो-चार दिनों में उत्तर बिहार, पूर्वी और मध्य बिहार में तापमान में कोई खास गिरावट की संभावना नहीं है। ऐसे में कड़ाके की ठंड के आसार अभी दूर हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिम बांग्लादेश एवं उसके आसपास बना चक्रवातीय परिसंचरण अब पूर्वी बांग्लादेश और उसके आसपास समुद्र तल से औसत 3।1 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से मंगलवार राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा। राज्य के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें:  Patna Zoo का New Look Unlocked! रंगीन गेट, फूलों की सजावट और आकर्षक झरने ने जीता पर्यटकों का दिल

वहीं, मौसम विभाग ने किसानों को बारिश को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है. आईएमडी ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी कटी हुई और खुली रखी हुई खरीफ फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखने की व्यवस्था करें ताकि फसलों को पानी या नमी से बचाया जा सके।

हालांकि अभी दिसंबर में मौसम में कोई खास परिवर्तन होने का पूर्वानुमान नहीं है। 31 दिसंबर तक तापमान में एक-दो डिग्री की कमी-वृद्धि के साथ हल्की ठंड महसूस होगी। सुबह के समय राज्य के एक-दो जिलों में हल्का कुहासा रह सकता है। पिछले चार दिनों से राज्य के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दिख रही है।

जरूर पढ़ें

24 घंटे के अंदर Darbhanga Police का बड़ा एक्शन, 3 गिरफ्तार, खंगाला जा रहा Criminal Record

प्रभाष रंजन, दरभंगा | दरभंगा पुलिस ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी...

Patna Zoo का New Look Unlocked! रंगीन गेट, फूलों की सजावट और आकर्षक झरने ने जीता पर्यटकों का दिल

पटना। पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) अब केवल जानवरों को देखने...

Darbhanga में RAF की ‘चेतावनी ‘ दुर्गा पूजा पर अफवाह फैलाई तो खैर नहीं, अल्फा 114 ए टीम ने लिया पंडालों...

दरभंगा | दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में संपन्न कराने के...

Darbhanga में भक्तों की सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मी की बाइक — उड़न छू, जालेश्वरी मंदिर परिसर से गायब हुई ‘बुलेट’

जाले, दरभंगा | जालेश्वरी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें