back to top
6 सितम्बर, 2024
spot_img

मॉडर्न पब्लिक स्कूल के संचालक से दिन-दहाड़ 22.5 लाख कैश की लूट

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार के जमुई में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस माथा पीट रही है। और अपराधी तांडव कर रहे हैं। गत आठ मार्च को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी-खिलार मार्ग पर बमकाली के समीप पवना निवासी सीएसपी संचालक श्यामसुंदर गुप्ता से दिनदहाड़ छह लाख कैश लूट मामले में 45 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं, ताजा मामला पुलिस के लिए सिरदर्द से कम नहीं है जहां, अपराधियों ने एक देवघर स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के संचालक मिथिलेश प्रसाद सिंह से 22.5 लाख कैश चकमा देकर लूट लिए।

जानकारी के अनुसार, दरअसल गुरुवार को यह वारदात उस दौरान हुआ जब चारों तरफ लोग चौक पर जमा थे। इसी दौरान अपराधियों ने देवघर स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के संचालक मिथिलेश प्रसाद सिंह से कहा, सर आपकी कार से मोबिल लीक कर रहा है। यह सुनकर जैसे ही मिथिलेश सिंह ने अपनी कार रोकी। अपराधियों ने उनकी कार से कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार की दोपहर जब यह वारदात हुआ सिकंदरा चौक पर काफी भीड़भाड़ था। इसी दौरान अपराधियों ने उनकी कार से रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया। घटना के बाद स्कूल संचालक मिथिलेश प्रसाद सिंह सिकंदरा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की यह करतूत कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस को दिए बयान में श्री सिंह ने कहा है कि वह अपने एक सहकर्मी के साथ कार से चालक के साथ आ रहे थे। इसी दौरान सिकंदरा चौक के पास पहले एक फिर कुछ दूर बाद दूसरा व्यक्ति गाड़ी से मोबिल नीचे गिरने की जानकारी देने लगा।

मोबिल चेक करने के लिए उन्होंने अपनी कार सिकंदरा चौक स्थित पुलिस चेक पोस्ट के ठीक सामने रोकी। उन्होंने बताया कि तीनों लोग मोबिल चेक कर रहे थे। इसी बीच दोनों अपराधी भी वहां पहुंच गए और इंजन का बोनट खोलकर मोबिल रिसने की जानकारी लेने लगे। मगर, जब इन्हें गाड़ी में कोई खराबी नहीं दिखी तो आशंका पर कार के अंदर जाकर देखा तो रुपए से भरा बैग गायब था। उन्होंने बताया कि बैग में स्कूल के कुछ जरूरी कागजात, लैपटॉप, चार्जर सहित बाइस लाख कैश और कुछ अन्य कई सामान थे।

यह जानकारी चेक पोस्ट में मौजूद पुलिस कर्मियों को दी गई। फिर थाना आकर रपट लिखाई गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो दो युवक को लखीसराय रोड की ओर काला रंग का बैग लेकर भागते देखा गया।

पुलिस की शिथिलता से बढ़ रही आपराधिक वारदातें
जमुई पुलिस अनुमंडल में पुलिस की शिथिलता के चलते आपराधियों का मन बढ़ा हुआ है। इस कारण शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाके तक आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। हालांकि खैरा थाना क्षेत्र में हुई लूट की दो वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश कर लूट की कुछ रकम बरामद करने के साथ शामिल आठ अपराधियों को जेल भेज चुकी है।

आधा दर्जन से अधिक क्राइम प्वाइंट
इस अनुमंडल क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक क्राइम प्वाइंट हैं। इन जगहों पर अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। क्राइम प्वाइंट में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का दिग्घी-खिलार मार्ग, गंगटा जंगल, खैरा थाना क्षेत्र का खैरा-सोनो तथा खैरा-गरही मार्ग, गिद्धौर का जखराज स्थान सहित अन्य जगहों पर समय-समय पर आपराधिक घटना को अंजाम देते रहते हैं। ऐसी बात नहीं कि इन क्राइम प्वाइंट के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं है। सब कुछ जानते हुए भी पुलिस इन जगहों पर संवेदनशील नहीं रहती है। हालांकि, पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि अपराधियों पर नकेल कसी गई है और कसी जा रही है।

जरूर पढ़ें

बिरौल के पोखराम में रविवार को लगेगा प्रथम हॉस्पिटल का फ्री हेल्थ कैंप, PATNA से पहुंचेंगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम

बिरौल में पहली बार! पोखराम पंचायत भवन में होगा प्रथम हॉस्पिटल की ओर से...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi जब पहुंचे लहेरियासराय थाना, क्या देखा, क्या कहा-टास्क की लंबी फेहरिस्त में क्या-क्या है?

दरभंगा SSP जगुनाथ रेड्डी का बड़ा एक्शन! लहेरियासराय थाना में SSP का औचक निरीक्षण...

Darbhanga के बिरौल में रात 2 बजे भैंस चोरी में खौफनाक अंजाम –ताबड़तोड़ चाकू से वार

भैंस चोरी में नाकाम चोर ने कर दिया चाकू से हमला! दरभंगा के बिरौल...

मच गया शोर बिरौल में…4 स्थानों से निकला गणपति विसर्जन जुलूस, मटकी फोड़ में लगे जमकर गणेश के जयकारे

सुपौल बाजार में धूमधाम से सम्पन्न हुआ गणपति विसर्जन, जयकारों से गूंज उठा इलाका।...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें