जमुई में नवनिर्वाचित मुखिया जयप्रकाश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक दरखा पंचायत के मुखिया प्रकाश महतो को अपराधिय़ों ने 4 गोलियां मारी है। जो कि उनके सीने, कमर, पेट और जांघ में लगी है। गोली लगने के बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, जमुई जिले में अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार को दरखा के नवनिर्वाचित मुखिया जयप्रकाश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने मुखिया के शरीर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मुखिया की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
मुखिया के मौत से गुस्साए ग्रामिणों और उनके समर्थकों ने पुलिस की दो गाड़ियां भी फूंक दी हैं। बताया जा रहा कि बाइक से कहीं जाने के दौरान कैलाश डैम से बालडा मोड़ के पास स्थित एक होटल पर रुके थे। जिस दौरान ही सेंध लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। इस हत्या से बाद मुखिया के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार, आक्रोशित समर्थक बालडा मोड के पास हाईवे को जामकर जमकर हंगामा कर रहे और पुलिस की दो गाड़ियों को भी फूंक दिया है। पुलिस की गाड़ी फूंके जाने के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर कैंप कर रही। लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस की ओर से आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई है।