मुख्य बातें: वर्षा जल संचयन एवं सोख्ता का निर्माण कर जल संरक्षण कार्यक्रम में अपनी मजबूत भागीदारी निभाएं : जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, बेनीपट्टी के तिसियाही में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन, डीएम-एसपी सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी हुए शामिल, सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ लेने की डीएम ने लोगों से की अपील, देशज टाइम्स फोटो : बेनीपट्टी के तिसियाही में कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार व अन्य
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। प्रखंड क्षेत्र के पलटू लोरिक +2 उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, एडीएम नरेश झा सहित अन्य वरीय अधिकारी शामिल हुए। जन संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजन सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम में आगत सभी अतिथियों को प्रमुख सोनी देवी, मुखिया अमरेंद्र मिश्र सुगन, झा जूली रानी, रीझन ठाकुर, कमलदेव पासवान, सुजीत कामत सहित अन्य ने पाग दोपटा व पेंटिंग से सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर डीएम ने कहा बिहार में शराब का व्यापार एवं सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। शराब न सिर्फ व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का नाश करता है, बल्कि आदमी को आर्थिक रूप से कमजोर भी बना देता है।
उन्होंने कहा कि लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत जाति आय आवासीय चरित्र प्रमाण पत्र सहित 40 से अधिक सेवाओं को निर्धारित अवधि में प्रदान किया जा रहा है। सेवाओं के लिए अब प्रखंडों में जाना जरूरी नहीं होगा।
अब जिले के सभी पंचायतों में ही यह सेवा प्रदान की जाएगी। युवाओं से आर्थिक हल, युवाओं का बल निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
डीएम ने कहा कि आज जिस तेजी के साथ भूगर्भ जल स्तर काफी तेजी से नीचे जा रहा है, वह आने वाले भीषण जल संकट की चेतावनी है। इसको लेकर हमे आज से ही सचेत होना होगा। आज समय की मांग है कि हर वह व्यक्ति जो सक्षम है, अनिवार्य रूप से वर्षा जल संचयन एवं सोख्ता का निर्माण कर जल संरक्षण कार्यक्रम में अपनी मजबूत भागीदारी निभाये, और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ बेनीपट्टी प्रखंड में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है।
आमजन तक सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी अत्यंत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियानों के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बहुत परिवर्तन आया है। लड़कियां शिक्षा क्षेत्र में काफी बढ़ी हैं। शराबबंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक, महिलाओं को आरक्षण इत्यादि ने महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है।
लिंग भेद में कमी आई है। भ्रूण हत्या पर रोक लगी है। कन्या के जन्म को प्रोत्साहन मिला है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ने वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवाओं को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है तथा आर्थिक रूप से सबल बनाया है।
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से लोग स्वच्छतायुक्त सुरक्षित आवास होने से सम्मानपूर्वक जीवन बसर कर रहे हैं। प्रखंड में बारहमासी आवागमन की सुविधा उपलब्ध है।
सौर ऊर्जा के उपयोग से गॉवों की गलियाँ को रौशन करने का कार्य किया जा रहा है। हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली-नालियाँ उपलब्ध करायी गई है। स्वच्छ गॉव, समृद्ध गॉव के तहत ई-रिक्शा, पेडल रिक्शा एवं डस्टबिन का क्रय गॉव के सभी वार्डों में किया गया है। हर घर से कचड़े का उठाव कराया जा रहा है।
इसके साथ ही कचड़ा प्रबंधन कार्यक्रम में सभी का सह्ययोग अपेक्षित है। सोख्ता, जंक्शन चैम्बर एवं नाली आउटलेट के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र जिले वासियों के लिए हमेशा उपलब्ध है। प्रावधानों के अनुरूप आपको उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जनवरी से अब तक डायल 112 पर 12 मिनट में 17 हजार कॉल पहुंचा है। जिले के 40 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है, जिसमें अब तक करीब 1 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। पुलिस भर्ती का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि बिहार देश का अकेला राज्य है जहां महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण मिल रहा है।
शराबबंदी लागू है और अपराध कम हो रहे हैं। जनवरी से अब तक 2 लाख लीटर शराब जब्त और नष्ट किये जा चुके हैं। सीमा के पास हो रहे आपराधिक मामलों में भी कार्रवाई की जा रही है। सूचना देंगे तो कार्रवाई जरूर की जायेगी।
वर्ष 2013 से अब तक करीब 8 हजार अपराधियों को पकड़ा गया है, जिसमें करीब 300 कुख्यात अपराधी भी शामिल हैं। 35 लाख से अधिक मूल्य के खोये हुए मोबाइल को बरामद कर लौटाया जा चुका है।
जिले के सभी थानों में अलग से महिला हेल्प डेस्क स्थापित है। जिसके द्वारा अभी तक 1200 से अधिक घरेलू एवं पारिवारिक विवाद को आपसी सुलह समझौते के द्वारा सुलझाया गया है। मोटरसाइकिल रैली द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों में पहुँचकर लगभग 50 हजार से भी अधिक लोगो से मिलकर उनका फीड बैक लिया गया। उधर, जनसंवाद कार्यक्रम में अपर समाहर्ता नरेश झा द्वारा
मुख्यमंत्री पोशाक व छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, 12 वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए कन्या उत्थान योजना, नल जल योजना, ग्रामीण सोलर लाइट स्ट्रीट योजना, हर घर पक्की नाली योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण योजना, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा योजना, जल जीवन हरियाली अभियान, स्वस्च्छ्ता अभियान,
कचरा प्रबंधन फसल क्षति सहायता योजना, धान व गेंहू अधिप्राप्ति, खाद्य सुरक्षा योजना, पेंशन योजना, पारिवारिक लाभ योजना, मनरेगा योजना, मुख्यमंत्री निशक्तजन योजना, दिव्यांगों के लिये सामर्थ्य योजना, मातृत्व लाभ हेतु मातृत्व योजना, शराबबंदी व चिकित्सा सहायता योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयीं।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मनपौर पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार मिश्र सुगन ने डीएम से गम्हरिया गांव में कब्रिस्तान घेराबंदी की समस्या का निदान करने की मांग की और पैक्स अध्यक्ष विवेक राय ने 5 पंचायतों के बीच स्थित नंदी भौजी चौक के पास पुलिस चौकी, खनुआ टोल में फाटक की व्यवस्था, पलटू लोरिक प्लस टू उच्च विद्यालय में पले ग्राउंड की व्यवस्था, चहुंटा गांव में नदी में पूल निर्माण की व्यवस्था करने का आग्रह किया।
अंत में सलहा पंचायत के मुखिया रीझन ठाकुर ने पंचायत भवन के पास स्थित पोखरा का सौंदर्यीकरण, अधवारी गांव में सड़क निर्माण की व्यवस्था, डब्लूपीओ स्थल तक सड़क निर्माण, वार्ड 3 में सड़क निर्माण कराने, समदा में नदी में पुलिया व उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराने की मांग की।
मौके पर ओएसडी अमेत विक्रम बेनामी, एसडीएम मनीषा, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीएसपी नेहा कुमारी, एसीएमओ डॉ. आर के सिंह, बीडीओ डॉ. रवि रंजन, सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, पीओ जितेंद्र कुमार, एमओ रोहित रंजन, बीपीआरओ मधुकर कुमार, स्वछता अभियान के बीसी त्रिलोक झा, प्रमुख सोनी देवी, पीएचसी प्रभारी डा. सुशील कुमार,
सांख्यकी पर्यवेक्षक देवनारायण महतो, पंचायत सचिव राम स्वार्थ ठाकुर, प्रमोद चौधरी, सन्नी कुमार, अंकित राज, राहुल कुमार, राजू कुमार, मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार साह, आनंद मोहन चौधरी, बबलू कुमार यादव, प्रभात कुमार कर्ण, प्रेमशंकर राय सहित अन्य अधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे।