जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार (JDU MLC Neeraj Kumar) की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। उनकी हालत को देखते हुए एयर एंबुलेंस से उन्हें हैदराबाद ले जाया जाएगा। हैदराबाद ले जाए जाने की तैयारी हो रही है। वहां के एआइजी हास्पिटल में उनका इलाज होगा।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री एवं जदयू के विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। वह जदयू के मुख्य प्रवक्ता भी हैं। नीरज को पिछले महीने सीने में दर्द की शिकायत पर पटना के जयप्रभा मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य के बारे में उनसे फोन पर बात की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हैदराबाद के एआइजी हास्पिटल से संपर्क किया। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक नीरज बुधवार की सुबह एयर एंबुलेंस से हैदराबाद जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर
मंगलवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी गई। उनका इलाज पहले से ही पटना के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि नीरज कुमार की पिछले दिनों पटना के मेदांता हॉस्पिटल में ही सर्जरी हुई थी। उन्हें पेस मेकर लगाया गया था।अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद नीरज कुमार अपने मोकामा स्थित गांव छठ पूजा में गए थे और यहीं पर उन्हें कई बार स्ट्रोक आया। किसी तरह आनन-फानन में उन्हें पटना लाया गया।
पटना के मेदांता हॉस्पिटल में फिलहाल वह एडमिट है और डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य के बारे में उनसे फोन पर बात की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हैदराबाद के एआइजी हास्पिटल से संपर्क किया। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक नीरज बुधवार की सुबह एयर एंबुलेंस से हैदराबाद जाएंगे।जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली है।