Bihar में जीविका दीदी अब उड़ाएंगीं ड्रोन, काटेंगी ट्रेन और हवाई जहाज की टिकट। इतना ही नहीं, पापड़ उद्योग से भी जुड़ेंगी। इसके लिए सरकार ने जीविका दीदियों को कई तरह के प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बना रही है। इसी के तहत अब, जीविका दीदी अब सिर्फ घरेलू स्वरोजगार ही नहीं करेंगी, बल्कि ड्रोन उड़ाने के साथ-साथ ट्रेन और हवाई जहाज का टिकट भी काटेंगी।
होटल भी बुक करेगी और लिथियम बैटरी भी बनाएंगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्वोत्तर भारत के पहले लिथियम बैट्री प्लांट का बेगूसराय में शिलान्यास किया। इसके साथ ही इज माय ट्रीप के पायलट प्रोजेक्ट की भी शुरूआत की।
Raphe mPhibr Pvt. Ltd द्वारा लिथियम आयन बैट्री के निर्माण एवं संयोजन की इकाई रजौड़ा, बेगूसराय में स्थापित की जा रही है।
पूर्वोतर भारत में यह अपनी तरह की पहली इकाई होगी।विश्वस्तरीय उन्नत तकनीक से युक्त इस कम्पनी से जुड़कर सैकड़ो आजीविका की दीदियां ड्रोन समेत अन्यादि उपकरणों हेतु… pic.twitter.com/XAhHfGFNai
— Shandilya Giriraj Singh (मोदी का परिवार) (@girirajsinghbjp) March 15, 2024
केंद्र सरकार का लक्ष्य सभी जीविका दीदी को लखपति बनाने का है। वहीं लखपति दीदी को सुपर लखपति बनाया जाएगा। जीविका दीदी बैंक कोरेसपोंडेंटद सखी, बैंक सखी, कृषि सखी, पशु सखी, मत्स्य सखी आदि के रूप में पहचान बना चुकी हैं।
अब दूर ट्रेवल सखी के रूप में भी पहचान स्थापित करेंगी। पापड़ एक बड़ा उद्योग का क्षेत्र है। देश की जीविका दीदी को इस उद्योग से जोड़ा जा रहा है। कारोबार के लिए जीविका दीदी को 15 सौ करोड़ का लोन उपलब्ध कराया गया है। ब्याज दर में उन्हें छूट भी दी जा रही है।
सरकार के साथ 5 मार्च को एमओयू पर सिग्नेचर के बाद देश के 10 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इज माय ट्रीप के बुकिंग की कमान जीविका दीदी को दी जा रही है। बिहार में सिर्फ बेगूसराय जिले का चयन किया गया है। इस दौरान दो जीविका दीदी को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और इज माय ट्रीप के वाइस प्रेसिडेंट ने कंप्यूटर दिया।