जहानाबाद से बड़ी खबर है जहां वाणावर-मखदुमपुर मुख्य सड़क मार्ग पर दामोदर बीघा गांव के पास एक वार्ड सदस्य धर्मशिला देवी को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे उनकी ऑन द स्पॉट मौत (Female ward councilor crushed to death by truck) हो गई।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि धर्मशिला देवी छठ के प्रसाद लेकर अपने पति के साथ मायके रतनी प्रखंड के महादेव बीघा जा रही थी। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना वाणावर-मखदुमपुर मुख्य सड़क मार्ग पर दामोदर बीघा गांव के पास की है जहां हादसे की सूचना के बाद परिजन दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को पटना रेफर का दिया। पटना ले जाने के क्रम में इस महिला की मौत रास्ते में ही हो गई। तभी घटना की सूचना वाणावर ओपी पुलिस को दी गई।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया। वहीं तहकीकात तेज करते हुए ट्रक के बारे में पता लगा रही है। ओपी प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अपने स्तर मामले जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि किस वाहन ने इस घटना को अंजाम दिया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।