झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नरुआर गांव के पास एनएच 57 पर गश्ती पुलिस दल ने सोमवार की रात शराब से लदी मैजिक वाहन को जब्त कर लिया। मौका पाकर शराब तस्कर व मैजिक चालक फरार होने में कामयाब रहा।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने कहा कि गश्ती दल पदाधिकारी मकेश्वर प्रसाद के द्वारा नरूआर के समीप गश्ती की जा रही थी। इस दौरान संदेह के आधार पर गश्ती दल ने मैजिक का पीछा किया।
नरूआर कन्हौली के समीप मैजिक सड़क से नीचे पलट गई और अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी चालक व तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया। थानाध्यक्ष श्री अंबुज ने कहा कि जब्त की गई मैजिक से 366 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद की गई है।
उन्होंने कहा कि झंझारपुर से सकरी की ओर मैजिक से नेपाली देसी शराब तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत वाहन मालिक व तस्कर पर प्राथमिक दर्ज करते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।