बड़ी खबर बिहार की सियासत से है जहां पूर्व सीएम मांझी की पार्टी हम यानी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के एनडीए का हिस्सा बनने का रास्ता साफ हो गया है।
देशज टाइम्स ने पहले ही कर दी थी मांझी के मन की बात का खुलासा जब देशज टाइम्स ने लिखा था, चलो ये भी सही…! नीतीश बाबू के खास की आज Amit Shah से होगी Delhi में दिल की बात…नाम है Jitan Ram Manjhi…
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) अब एनडीए का हिस्सा हो गई है। पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात के बाद इसपर मुहर लगा दी है।
बुधवार तो दिल्ली में जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई इस मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी
के बेटे और ‘हम’ प्रमुख संतोष सुमन संतोष सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी एनडीए का हिस्सा होगी।
जानकारी के अनुसार, (HAM) अब (NDA) में सैद्धांतिक रूप से शामिल हो गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई मुलाकात के बाद इस बात की घोषणा की है।
संतोष सुमन ने कहा कि उनकी पार्टी अब एनडीए का हिस्सा है। औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा बाद में की जायेगी, लेकिन सैद्धांतिक तौर पर हम अब एनडीए में शामिल हो गये हैं।
संतोष सुमन बुधवार की दोपहर तीन बजे अपने पिता और पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। अमित शाह के आवास पर 45 मिनट चली इस बैठक के दौरान बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय भी मौजूद थे
बैठक के बाद संतोष सुमन ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने की घोषणा की। गृह राज्य मंत्री और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय भी अमित शाह के आवास पर मौजूद थे।
महागठबंधन से अलग होने के बाद से ही ये माना जा रहा था कि मांझी की पार्टी फिर से एनडीए का हिस्सा बनेगी। नीतीश सरकार में शामिल रहे हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के एक मात्र मंत्री और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।
वहीं, महागठबंधन से पार्टी अलग हो गई थी। जीतन राम मांझी पहले भी एनडीए का हिस्सा रह चुके हैं, ऐसे में ये उनके लिये घर वापसी मानी जा रही है।