back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

समस्तीपुर में कोलकाता-बिहार STF की Joint Operation, मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित हथियार मिले, 7 गिरफ्तार

spot_img
spot_img
spot_img

समस्तीपुर के रोसरा अनुमंडल के हसनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है। यहां से पुलिस ने अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। यह कार्रवाई कोलकाता एसटीएफ, बिहार एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस ने की है।

पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को अर्द्धनिर्मित पिस्टल के 39 बैरल, 2 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, ग्रिप 27 पीस, अर्द्धनिर्मित पिस्टल बॉडी 13 पीस, अर्द्धनिर्मित पिस्टल स्लाइड 7 पीस, मिलिंग मशीन 1 पीस, अर्द्धनिर्मित पिस्टल बॉडी 7 पीस (छोटा), ड्रील मशीन 1 पीस, ग्राइंडर मशीन 1 पीस और काफी मात्रा में हथियार बनाने के छोटे-छोटे कलपुर्जे और उपकरण मिले।

जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग दुकान से मिनीगन फैक्ट्री चलायी जा रही थी। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि सोमवार को कोलकता एसटीएफ, पटना एसटीएफ और समस्तीपुर की डीआईयू टीम ने ज्वॉइंट ऑपरेशन किया। वेल्डिंग दुकान में हथियारों का अवैध निर्माण कर खरीद बिक्री करता है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने वेल्डिंग दुकान को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने की कोशिश करने लगे, जिससे पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस दुकान की तलाशी ली और कई अवैध हथियार बरामद किये। साथ ही हथियार बनाने के सामान भी मिले।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -