Bihar Crime News: देशज टाइम्स, कैमूर। जेडीयू नेता चंद्र प्रकाश आर्य के भभुआ स्थित बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर मंगलवार सुबह एक कर्मी मनोज कुमार (42 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण मनोज की बेटी से आरोपी युवक का प्रेम संबंध बताया जा रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है।
प्रेम संबंध में बाधा बना पिता, गुस्से में की हत्या
आरोपी युवक मनीष यादव, चैनपुर थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव का निवासी है। मृतक मनोज कुमार भभुआ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 15, मुन्नू धोबी का बेटा था। मनीष, मनोज की बेटी से प्रेम करता था और शादी का प्रस्ताव भी रखा था। लेकिन मनोज ने बेटी की शादी कहीं और तय कर दी, जिससे दोनों के बीच विवाद हुआ।
सिर में पीछे से मारी गोली, मौके पर ही मौत
मंगलवार सुबह पेट्रोल पंप पर पहुंच कर मनीष ने मनोज के सिर में पीछे से गोली मार दी। गोली लगते ही मनोज जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज से अफरातफरी मच गई, लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
हत्या से एक दिन पहले भी पेट्रोल पंप पर मारपीट
पेट्रोल पंप मालिक चंद्र प्रकाश आर्य ने बताया कि बीती रात कुछ बदमाशों ने एक अन्य स्टाफ से मारपीट की थी। और अब सुबह एक कर्मी की हत्या होना गंभीर सुरक्षा चिंता है।उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता की मांग की।
पुलिस जांच में प्रेम प्रसंग की पुष्टि, भीड़ ने शव उठाने से रोका
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है। आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया, और पुलिस की सक्रियता से हालात काबू में रहे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोका, बाद में समझा-बुझा कर शव सदर अस्पताल भेजा गया।