खगड़िया, देशज टाइम्स। बिहार में निगरानी विभाग ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए मद्य निषेध विभाग के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) अभय कुमार यादव के कृष्णा नगर, चित्रगुप्त नगर स्थित आवास पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कई आपत्तिजनक दस्तावेजों को जब्त किया है और आवास को पूरी तरह सील कर दिया गया है। न तो किसी को घर से बाहर जाने दिया जा रहा है और न ही भीतर आने की इजाजत है।
Bullet Point): घर पूरी तरह सील
खगड़िया के DSP अभय कुमार यादव के घर निगरानी विभाग की छापेमारी। कृष्णा नगर स्थित आवास से आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त। घर को पूरी तरह सील, बाहर-भीतर आने-जाने पर रोक। मद्य निषेध विभाग में तैनात हैं DSP। दस्तावेजों की प्रकृति पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं। कार्रवाई को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, टीम ने चारों ओर से घर को घेरा
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance Investigation Bureau) की टीम गुरुवार तड़के पहुंची। कृष्णा नगर के पॉश इलाके में मौजूद DSP के घर को चारों ओर से घेरकर कार्रवाई शुरू की गई। किसी भी परिवार सदस्य या आगंतुक को बाहर या भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
आपत्तिजनक दस्तावेजों की बरामदगी, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं
सूत्रों के अनुसार, टीम ने कई ऐसे दस्तावेज बरामद किए हैं जो संभावित रूप से अवैध संपत्ति या घोटाले से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि अभी तक दस्तावेजों की प्रकृति और विस्तृत विवरण को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। निगरानी विभाग की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी होने की संभावना है।
मद्य निषेध विभाग के DSP के खिलाफ कार्रवाई बनी चर्चा का विषय
DSP अभय कुमार यादव मद्य निषेध विभाग में तैनात हैं, जो शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई के लिए जिम्मेदार विभाग है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई से सरकारी तंत्र की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोग और मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए हैं, लेकिन किसी को भी जानकारी नहीं दी जा रही है।