बिहार के खगड़िया जिले से महिलाओं द्वारा बिजली के खंभे से बांधकर एक युवक की लाठी-डंडे से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये वायरल वीडियो खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के डूमरी गांव का बताया जाता है। रंजीत चौधरी नाम के एक युवक पर आरोप है कि वह गांव की महिलाओं के साथ करता था छेड़छाड़। देशज टाइम्स इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
गांव की महिलाओं ने उसे छेड़छाड़ करते पकड़ लिया और बिजली के पोल से बांध दिया। इसके बाद महिलाओं ने लाठी से उसकी पिटाई शुरू कर दी। युवक की पिटाई की खबर फैली तो गांव के लोग जुट गए।
गांव के लोगों के सामने भी महिलाओं ने युवक की पिटाई जारी रखी। महिला युवक के तलवे पर पूरा दम लगाकर लाठी मार रही थी। लाठी की हर चोट के साथ युवक जोड़-जोड़ से चीख रहा था।
मारते-मारते महिला थक गई तो उसने लाठी दूसरी महिला को थमा दिया।