खगड़िया। खगड़िया व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता के सिर पर सोमवार को पड़ोसी के रेलिंग की दीवार गिर गई। घटना में सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही अधिवक्ता की मौत हो गई। अधिवक्ता के निधन पर विधिज्ञ संघ के अनुरोध पर कोर्ट का काम बंद रखा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्रगुप्त नगर निवासी युवा अधिवक्ता राजीव किशोर सोमवार की सुबह अपने पड़ोसी को उसकी छत पर से सीढ़ी उतारने में नीचे खड़े होकर मदद कर रहे थे तभी सीढ़ी की ठोकर से रेलिंग की दीवार टूटकर राजीव किशोर के सिर पर ही गिर गयी।
इस घटना में उनके सिर में गंभीर चोट लगी और तुरंत उन्होंने दम तोड़ दिया। आनन फानन में उनके शरीर को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलने पर जिला विधिज्ञ संघ खगड़िया ने कोर्ट में कामकाज बंद कर जिला जज को अधिवक्ता के निधन का समाचार भेज दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता सदर अस्पताल पहुंचे और अपने साथी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।