खगड़िया में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव में वारदात को पड़ोसियों ने (The murder of 50-year-old Suresh, who went to stop the ongoing fight between two parties in Gogri, Khagaria, sensation in the area) अंजाम दिया।
घटना के पीछे ठगी का विरोध बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत राटन गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना आज बुधवार की है। पुरानी रंजिश के कारण लाठी डंडे से हो रही मारपीट में बीच-बचाव करने गए 50 वर्षीय सुरेश प्रसाद केशरी के साथ भी मारपीट की गई।
इससे उसके माथे पर गंभीर चोट आई। सुरेश को आनन-फानन में स्वजन रेफरल अस्पताल गोगरी ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गोगरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मारे गए सुरेश केशरी उर्फ डब्लू (55) के भतीजे चंदन केशरी की पत्नी राधा रानी के मोबाइल पर तीन दिन पूर्व 25 लाख रुपए जीतने का फर्जी मैसेज आया था।
इसकी जानकारी पड़ोसी राजा कुमार केशरी को मिली तो उसने इनाम की राशि दिलवाने का दावा करते हुए महिला से 50 हजार कैश, मंगलसूत्र और अन्य गहने ले लिये। बुधवार की सुबह जब इसकी जानकारी महिला के पति चंदन केशरी को मिली तो बिना पूछे पत्नी से रुपए और गहने लेने का विरोध किया और वापसी करने का दवाब बनाया।
इसे लेकर बबलू केशरी और चंदन केशरी के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान बीच बचाव में आए चंदन केशरी के चाचा सुरेश केशरी पर बबलू केशरी और उसके बेटे राजा कुमार केशरी ने रॉड से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने से उनकी मौत हो गई।
मामले में मृतक की पत्नी बेबी देवी के बयान पर गोगरी थाना में चार लोगों को आरोपित किया गया है। गोगरी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि आरोपितों में पिता-पुत्र बबलू केसरी और राजा केसरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। गांव में तनाव के साथ-साथ दहशत व्याप्त है। छठ की खुशी मातम में बदल चुकी है।