कृष्णा टेकरीवाल, खगड़िया, देशज टाइम्स। Murshidabad Violence ‘ अंतरराष्ट्रीय साजिश’, Khagaria में भारी उबाल, NIA जांच, पीड़ित ‘हिंदू परिवार’ रूके, हो तैनाती|
केंद्रीय बलों की तैनाती तक न भेजें पीड़ित परिवार
बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार और हमलों के खिलाफ विहिप का सड़कों पर प्रदर्शन। विहिप कार्यकर्ताओं की अपील, कहा- हर घर से निकले बजरंग दल योद्धा। साथ ही, विहिप की चेतावनी भी कि केंद्रीय बलों की तैनाती तक न भेजें पीड़ित हिंदू परिवार। पढ़िए पूरी खबर
हिंदुओं पर हुए हमलों के खिलाफ उबला खगड़िया
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हुए हमलों के खिलाफ शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने खगड़िया जिला मुख्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया।
जिला मंत्री संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। साथ ही, जिलाधिकारी को NIA जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
बांग्लादेशी घुसपैठियों की भूमिका को खुद सीएम ममता…
बंगाल सरकार पर गंभीर आरोप
प्रदर्शन के दौरान विहिप के प्रांत सह विशेष संपर्क प्रमुख नितिन कुमार ने कहा कि,
“बंगाल में हिंदुओं की हत्याएं, आगजनी, लूटपाट और महिलाओं पर अत्याचार यह दर्शाता है कि राज्य सरकार पूरी तरह विफल है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की भूमिका को खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वीकार किया है, फिर भी NIA जांच से परहेज क्यों किया जा रहा है?
विदेशी बांग्लादेशियों की भूमिका पर चुप्पी क्यों?
प्रदर्शन देशभर में, लेकिन हिंसा केवल बंगाल में ही क्यों?
सवाल उठाया कि विरोध प्रदर्शन तो देशभर में होते हैं, लेकिन हिंसा केवल बंगाल में ही क्यों होती है? उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय साजिश प्रतीत होती है, जिसमें विदेशी बांग्लादेशियों की भूमिका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मान रही हैं, तो फिर NIA जांच से परहेज क्यों?
जेहादी मानसिकता पर हमला
नितिन कुमार ने कहा कि,
“मदरसों में बच्चों को जेहादी सोच सिखाई जाती है, जिसमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा और हिंदुओं के खिलाफ घृणा भरी जाती है।”
उन्होंने इस शिक्षा पद्धति को “बर्बर और पिशाच प्रवृत्ति” को बढ़ावा देने वाला करार दिया।
राहत शिविरों से जबरन वापसी पर विरोध
विहिप जिलामंत्री संजय वर्मा ने आरोप लगाया कि,
“राहत शिविरों में रह रहे हिंदू परिवारों को जबरन मुर्शिदाबाद वापस भेजा जा रहा है, जबकि वहां उनकी जान को खतरा है।”
उन्होंने केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती तक पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की मांग की।
हर घर से बजरंग दल का एक योद्धा बनाने का आह्वान
विहिप के कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि,
“अब हर हिंदू परिवार से एक बेटा बजरंग दल का प्रशिक्षित कार्यकर्ता बनना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर आत्मरक्षा की जा सके।”
महिलाओं को दुर्गा वाहिनी से जोड़ने की अपील
मातृशक्ति प्रांत सह संयोजिका अनीता गुप्ता ने हिंदू बेटियों से दुर्गा वाहिनी से जुड़कर आत्मरक्षा प्रशिक्षण लेने की अपील की।
प्रमुख कार्यकर्ता रहे शामिल
प्रदर्शन में प्रेम कुमार यशवंत, शत्रुघ्न भगत, राकेश कुमार बुडुल, अशोक चौरसिया, नीरज सिंह, वृंदा देवी, केशव मोदी, शुशील मोदी, संगम कुमार, प्रवीण चौरसिया, मदन गुप्ता, सन्नी गुप्ता, रूक्मिणी साहा, सुजीत राणा, धर्मेन्द्र शास्त्री, नीरज गुप्ता, अभिमन्यु कुमार, शिवानी और काजल कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अपनी बातें रखीं।