खजौली, मधुबनी देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के स्थानीय इनरवा पंचायत के इनरवा गांव के वार्ड 11 में मंगलवार की रात एक आवासीय घर में अचानक लगी आग में पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई।
इस क्रम में दो मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए। आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। इस सिलसिले में गृहस्वामी अशेश्वर यादव द्वारा बुधवार को स्थानीय थने में एक आवेदन दिया गया है। आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि मंगलवार की रात वे लोग खाना खाकर सपरिवार सो गए।
रात करीब 1 बजे आग की तपीश के कारण उनकी नींद खुल गयी। नींद खुलते ही उन्होंने आग की तेज लपटों को घर में फैलते देखा। घर से बाहर निकल लोगों को आवाज लगाई। किन्तु जबतक लोग जुटे उनके घर के तीन कमरों को आग ने अपने चपेट में ले लिया था।
वहीं मवेशी घर में भी आग फैल चुकी थी। इस क्रम में तीन कमरों में रखे अन्न,वस्त्र लकड़ी के सामान सहित करीब पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं दो मवेशी भी बुरी तरह झुलस गये।
आवेदन में उन्होंने व्यवसाय के लिए कोलकाता से मंगवा कर घर में रखे करीब चार लाख रुपये मूल्य के कपड़े भी जलकर राख हो जाने का उल्लेख किया है। घायल मवेशी का स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान ने बताया कि इस सिलसिले में एक आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।